शाजापुर कलेक्टर बनी शिक्षक,स्कूल में बच्चो के बीच पहुची, कहा “भविष्य के लक्ष्य बनाए” “किताबो से करें दोस्ती”
शाजापुर,कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम नीछमा, गौलाना, अकोदिया तथा बावनखेड़ा का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी साथ थे।
बच्चों को केरियर गाइडेंस देने के लिए कार्यक्रम बनाए
गौलाना के सीएम राईज विद्यालय का निरीक्षण-
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गौलाना के डॉ. भीमराव आम्बेडकर सीएम राईज विद्यालय का निरीक्षण कर शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को देखा। कक्षा 3री के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से वार्तालाप किया। बच्चों ने बताया कि उन्हें पढ़ने में मजा आ रहा है। साथ ही कुछ बच्चों ने बड़े होकर चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा, सेना एवं पुलिस सेवा के क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई। इस मौके पर कलेक्टर ने बच्चों को केरियर गाइडेंस देने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम करने तथा इसके लिए जिले के अधिकारियों की भी सेवा लेने के लिए कहा। बच्चों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे किताबों से दोस्ती करें। खाली कालखण्ड में लायब्रेरी जाकर किताबें पढ़े, साथ ही अपने भविष्य के लिए लक्ष्य बनाएं और उसी दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको प्रदेश के पहले सीएम राईज विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला है। विद्यालय के निरीक्षण में कलेक्टर ने पार्क में भौतिकी, गणित, भूगोल आदि के मॉडल लगाकर बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा।
ग्रामीणों से राशि संकलित करें-
ग्राम नीछमा में कलेक्टर सुश्री बाफना ने जलजीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत पेयजल जल वितरण के एवज में ग्रामीणों से राशि संकलित करें एवं प्राप्त राशि का हिसाब रखें।
औषधीय पौधे लगाएं-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत भ्यानाजादोपुर के ग्राम बावनखेड़ा में 09 लाख 68 हजार रूपये की लागत से निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सरोवर की पाल को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही पाल पर औषधीय पौधे भी लगाने के लिए कहा। इसी तरह गौलाना में 9.32 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले अमृत सरोवर का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि हर स्टेज के फोटोग्राफ्स रखें, सही तरीके से पडल और पिचिंग निर्माण करें। कलेक्टर ने कहा कि जिस नाले से पानी सरोवर में आयेगा वहां मिट्टी रोकने के लिए पत्थरों की कंटूर बनाएं।
गौशाला का निरीक्षण-
गौलाना में कलेक्टर ने गौशाला का निरीक्षण कर संचालन समिति को आमदनी के लिए गोबर से उत्पाद बनाकर बेचने को कहा। साथ ही बनाए गए खाद को भी वाजिब दरों पर बेचने के लिए भी कलेक्टर ने कहा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण-
इसके उपरांत कलेक्टर ने गौलाना में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वैक्सीनेशन कक्ष, प्रसुति कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन को शीघ्र पूरा करवाकर उसमें अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज गौलाना एवं अकोदिया के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर विगत तीन माह में निराकृत एवं 6 माह से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने चल रहे राजस्व अभियान की पंजी संधारित करने तथा प्रकरणों का नियमानुसार व्यवस्थित रूप से निराकरण करने के निर्देश दिये। प्रकरणों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निराकरण की कार्यवाही पर अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित पटवारियों एवं राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गौलाना के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिये कि अगले 10 दिन में उनके क्षेत्र के 24 ग्रामों के हल्कों में जाकर राजस्व सेवा अभियान के तहत कार्यवाही करें।
लोकसेवा केन्द्र का निरीक्षण-
कलेक्टर ने गौलाना के लोकसेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में कलेक्टर ने कहा कि समाधान एक दिवस में प्राप्त होने वाले आवेदनों का उसी दिन निराकरण कराएं, सीमांकन के आवेदन भी लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त करें।
भ्रमण के दौरान नीछमा में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी, गौलाना में अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया सीईओ श्री अमृतलाल सिसोदिया, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, बीएमओ डॉ. राजेश रूहेला, तहसीलदार श्री जीवनलाल मोगी व नायब तहसीलदार सुश्री वंदना हरित, अकोदिया में नायब तहसीलदार श्री नागेश पंवार, शुजालपुर के ग्राम बावनखेड़ा में जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।