मक्सी। समीपवर्ती ग्राम ऊपड़ी में भगवान विष्णु के उपासक सनातन हिंदू धर्म रक्षक राष्ट्र के न्यायप्रिय गुर्जर सम्राट मिहिरभोज महान की 1206 जयंती मिहिरोत्सव के रूप में मनाई गई।
कार्यकर्ताओं ने सम्राट मिहिरभोज के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गांव के मुख्य मार्ग पर गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के नाम का बोर्ड लगाया गया। बोर्ड का अनावरण मुख्य अतिथि सोनू गुर्जर पहलवान ने किया।
अध्यक्ष पलसावाद के समाजसेवी बने सिंह अध्यापक, देवधर्म राजपुरा के पटेल धुलजी, उदय सिंह सरपंच, रमेश पोसवाल, राजाराम पंडा, रामेश्वर गुर्जर, भंवर पटेल, श्याम गुर्जर, श्याम पोसवाल,समाज सेवी अरुण गुर्जर बडी जाम राहुल चौधरी इंदौर जितेंद्र गुर्जर, दरबार गुर्जर, देव धर्मराजपुरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बोर्ड अनावरण के पश्चात गांव के प्रमुख मार्गो से एक रैली निकाली गई। रैली में डीजे पर युवा थिरक रहे थे।
प्रेम गुर्जर व सोनू गुर्जर ने अपनी ओर से निःशुल्क डीजे की व्यवस्था की। समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। अंत में रैली गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए देव मंदिर पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। धर्म सभा को संबोधित करते हुए युवा समाज सेवक सोनू गुर्जर इंदौर ने कहा की गुर्जर सम्राट मिहिरभोज न केवल गुर्जर सम्राटो में सबसे महान थे अपितु उपलब्धियां व चरित्र की दृष्टि से इतिहास में किसी भी सम्राट से कम नहीं थे। इतिहास में उन्हें अनेक नामों से जाने जाता था। कार्यक्रम में बाला गुर्जर, संजय गुर्जर, अरविंद गुर्जर, भारत गुर्जर, धर्मेंद्र नाहर, श्याम नाहर, मोहन नाहर, राहुल नाहर, कल्लू नाहर, बलभ गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, भगवान गुर्जर, कमल गुर्जर, अरुण गुर्जर, रायसिंह पोसवाल, अरविंद गुर्जर, कामेश गुर्जर, अर्जुन चौहान, राजेंद्र चौहान, विक्रम पोसवाल, सोनू पोसवाल, अटल पंडा, दारासिंह पोसवाल, जीवन पोसवाल काशीराम, लाखन सिंह, बनेसिंह, अनिल गुर्जर, नागुलाल, संतोष प्रजापति सहित गांव के कई वरिष्ठजन उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. सुरेश गुर्जर द्वारा किया गया तथा आभार सरपंच कमल मालवीय ने जताया।