ब्रेकिंग् शाजापुर
रिपोर्ट शहज़ाद खान
मक्सी शाजापुर के बीच NH 52 पर अशोका ट्रेवल्स की यात्री बस जो दतिया से इंदौर जा रही थी पलटी,हे इसमे 6 यात्री घायल हुए सुबह 4 बजे हुआ हादसा हुआ
3 यात्री मक्सी ओर 2 यात्री शाजापुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती उपचार जारी है NH 52 पर ग्राम बंजारी में हुआ हादसा, घायलो में 3 महिला और 2 पुरूष सवारियों में बताया तेज रफ्तार से बस चला रहा था ड्राइवर , घटना के बाद ड्राइवर ओर कंडक्टर बस छोड़ के भागे
सूचना मिलने पर लालघाटी थाने की डायल हंड्रेड के पायलट किरण मौर्य हेड कांस्टेबल भारत सिंह रोजवास टोल प्लाजा की एंबुलेंस 1033 डायल 100 मक्सी पहुंची और घायलों को उपचार के लिएअस्पताल भर्ती कराया
मक्सी टीआई भीम सिंह पटेल शाजापुर sdop मौके पर पहुंचे