मक्सी-
हाल ही में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयंत रामवीर सिंह सिकरवार ने युवक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है और इस विस्तार के अंतर्गत ग्राम सिरोलिया के युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन परिहार को अपनी टीम में शामिल किया है। विधायक हुकुमसिंह कराड़ा,पूर्व जिलापंचायत सदस्य राजकुमार कराड़ा, मेरवान सिंग पटेल मक्सी इन सभी अनुसंसा पर ग्राम सिरोलिया के प्रमोद उर्फ अर्जुन टेलर को युवा कांग्रेस जिला सचिव बनाया गया ग्राम विसियो ने सफा व पुष्प माला पहना कर सुवागत किया पर अवसर नन्दकिशोर राठौर रामबली पाटीदार संदीप पटेल बबलू पाटीदार संजू बाबा अनिल पाटीदार सत्यनारायण सेठ दिलीप पाटीदार गोपाल जाट दिनेश पाटीदार पवन जागीदार धीरज पाटीदार आदि मौजूद रहे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :