शाजापुर। गत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने शपथ ग्रहण कर अपना पदभार संभाला था। पदभार संभालते ही नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पीआईसी कमेटी का गठन किया गया। वही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक हुकुमसिंह कराडा की अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना द्वारा वार्ड नंबर 08 के वरिष्ठ पार्षद अजीज मंसूरी को नगर पालिका परिषद शाजापुर कांग्रेस दल का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा, पूर्व पार्षद मूसा आजम खान, पूर्व पार्षद राजेश पारछे, पूर्व पार्षद शैलेंद्र पायलट, पूर्व पार्षद सनी दुबे, पार्षद प्रतिनिधि सत्या वात्रे, समीउल्ला काजी, अफाक पटेल लाली, रईस पठान, सौरभ गवली, पार्षद शोएब मेव, अकील वारसी, जुनैद मंसूरी, हैदर वारसी, बल्ला राणा आदि उपस्थित थे।
जगह-जगह हुआ स्वागत
वार्ड नंबर 08 के वरिष्ठ पार्षद अजीज मंसूरी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर उनके इष्ट मित्रों द्वारा जगह जगह स्वागत किया गया। स्थानीय छोटा चौक मे हाजी नसरु सेठ, वार्ड नंबर 6 के पार्षद प्रतिनिधि समीउल्ला काजी, इकबाल मंसूरी, राजू मंसूरी, जमील पठान, जमील मंसूरी, दाऊद शेख, बंटी आजम मंसूरी, शोएब काजी, गुफरान अंसारी, जाहिद अंसारी, अमान द्वारा स्वागत किया गया। वही श्री मंसूरी का उनके वार्ड वासियों द्वारा भी पुष्पमाला से वार्ड में स्वागत किया गया इस अवसर पर अजीमुद्दीन राठी, पूर्व पार्षद आजम मंसूरी, भय्यु पठान, इकबाल मंसूरी, रईस भाई, साकिर भाई, शकील भाई, आजाद शाह, अफसर पटेल, मोहसिन, रिजु अंसारी, रईस भाई पान वाले, अक्का भाई आदि ने स्वागत किया।
000000000000000
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :