भाजपा नेता की प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, 6 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले की खुज्जी विधानसभा में भाजपा नेता की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान के आत्महत्या कर ली। पूरा मामला खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले छुरिया विकासखंड के ग्राम ख़ुर्शीटिकुल का है। जहां पर लक्ष्मण दास साहू ने भाजपा नेता एकांत चंद्राकर पर बड़ा आरोप लगाते हुए 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है। चूंकि किसान लक्ष्मण साहू सहकारी समिति का अध्यक्ष था। इसलिए पूरा मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है जिसका खुलासा मृतक ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है।

PunjabKesari

मृतक ने अपने द्वारा लिखे नोट में भाजपा नेता पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि जब से वह सहकारी समिति का अध्यक्ष बना तब से उसे भाजपा नेता द्वारा हर स्थानों पर उसे लगातार प्रताड़ित करता था और उसे उस पद से हटाने का हर संभव प्रयास करता रहा। प्रताड़ना से तंग आकर अंततः किसान ने आत्महत्या करते हुए इसी रास्ते को अपना अंतिम विकल्प माना और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान ने उक्त नेता पर आरोप लगाते हुए किसान लिखा है कि वह भी बीजेपी का कार्यकर्ता था उन्होंने पार्टी के लिए कार्य किया। उक्त भाजपा नेता बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हुए पार्टी को नुकसान पहुचाने का हर सम्भव प्रयास किया।

मृतक किसान ने अपने सूसाइड नोट में लिखा है कि सरकार व प्रशासन इस भाजपा नेता को सजा दिलाकर,उनके परिजनों को न्याय दिलाये। वीओ– इधर पूर्व विधायक छन्नी साहू ने शासन से मृतक के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की है। उक्त घटना की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू को प्राप्त हुई वैसी ही वो मृतक किसान के परिजनों से मिलने ख़ुर्शीटिकुल पहुंची वहां परिजनों से मुलाकात की व उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वे आरोपी को सजा दिलाकर परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। चूंकि उक्त गांव डोंगरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसलिए डोंगरगांव थाना प्रभारी से मामले की जानकारी ली गई तो थाना प्रभारी डोंगरगांव उपेंद्र शाह ने बताया कि अभी मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जैसे ही वहां से पुष्टि हो जायेगी आगे की कार्यवाही की जायेगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |