गुना। बुधवार को मध्य प्रदेश के गुना में हुए बस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है। बस में सवार 40 यात्रियों में से 13 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। बाकि बचे यात्रियों का अस्वताल में इलाज जारी है। इस घटना ने कई सवाल सवाल खड़े कर दिए है आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया? इसमें बस की फिटनेस के साथ ड्राइवर की भी जांच होगी। फिलहाल इस मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए है।
गुना में हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज जांच समिति गठित की गई है। ये समिति सभी कारणों की जांच कर पता लगाएगी कि इतने बड़े हादसे के पीछे आखिदर वजह क्या है। जिसके बाद ये समिति तीन दिन में रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगी। इसके बाद गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। तो उधर अस्पताल पहुंचे सीएम यादव ने घायलों का हालचाल जाना।
ये हादसा कल शाम का बताया जा रहा है जब सवारी बस यात्रियों को लेकर निकली लेकिन आगे जाकर डंफर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस तुरंत पलट गई जिससे बस में बैठे यात्री दब गए। फिर अचानक बस में आग लगने के कारण चीख पुकार मचने लगी। बस पलटने के कारण बस में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए जिसके चलते उनकी जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया।