सुकमा। नक्सलियों ने बीती साम सुकमा जिले व उससे लगे आंध्र प्रदेश के इलाक़े में जमकर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कोन्टा दोरनापाल के बीच आसीरगुड़ा के नज़दीक एक यात्री बस व दो ट्रॉला में आग लगा दी। तो वहीं कोन्टा से सटे आंध्र प्रदेश के चट्टी के पास नक्सलियों ने एक कार में आग लगा दी साथ ही कार के मालिक की नक्सलियों ने जमकर पिटाई करते हुए उसके पास से मोबाइल पर्स व लैपटॉप भी नक्सली लूटकर ले गए।
ग़ौरतलब है कि अब माओवादियों द्वारा किसी आम लोगों को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचाया जाता था लेकिन इस बार नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश के राजमेद्री से बिलासपुर जा रहे व्यक्ति को कोन्टा के नज़दीक रोक नक्सलियों ने ना सिर्फ़ उसकी कार को फूंक दिया बल्कि उस व्यक्ति के साथ मारपीट कर लूटपाट भी की गई। इससे पहले लोगों में माओवादियों के प्रति इतनी सहानुभूति तो होती ही थी की माओवादी निर्दोषों व आम लोगों के साथ कभी ग़लत नहीं करते पर इस बार माओवादियों का अपना कौन सा चेहरा सामने है।