नरसिंहगढ़ टीआई संतोष सिंह वाघेला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री धर्मराज (भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी के कुशल नेतृत्व में अपहर्ता नाबालिक बालिका को थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ की टीम ने किया दस्त्याब।
दिनांक 4/12/ 23 को फरियादी ने अपनी माता के साथ थाना उपस्थित आकर बताया कि उसकी छोटी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नरसिंहगढ़ पर अपराध क्रमांक 773/23 धारा 363 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 16/12/23 को नाबालिक अपहृता को समक्ष पंचानो के विधिवत दस्तयाब किया गया पीड़िता के कथन लेख कर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि तथा 3/4 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया।
प्रकरण विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह वाघेला उप निरीक्षक अमित त्यागी, राजेंद्र सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक गुंजा, आरक्षक 458 दीपक यादव तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक शशांक यादव, आरक्षक कुलदीप आदि की अहम भूमिका रही।