झोंकर। सात मोहर्रम को निकलनी वाली बड़े साहब की सवारी इस बार एतिहासिक रही कोराना के कारण पिछले दो साल से जुलूस नही निकले के कारण इस बार काफी ज्यादा दाताद में इमाम हुसैन और सोहदाय करबला पर अकीदद रखने वाले अकीदत मंदो ने अपनी अकीदत के फूल, हार, लोबान, अगरबत्ती लगाकर अपनी अकीदत पेस की । सबसे ज्यादा भीड़ इस बार मान पूरी होने पर अपने बच्चो को तोलने वालो की रही जिसमे बड़ी संख्याओं में बाहर से आने वाले जायरीनों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर बच्चो सहित बड़ो को कांटो पर तोला महिलाओं ने मेंहदी लगाकर और चिराग लगा कर रस्म अदा की वही शाम छः बजे से या हुसैन के नारों के साथ शुरू हुआ जुलूस रात भर चला सुबह पांच बजे दमदमा चौक पर जुलूस खत्म हुआ।
प्रशासन भी मुस्तैद रहा थाना प्रभारी श्री गोपाल सिंह चौहान, एस आई दीपेश व्यास, श्याम सुंदर शर्मा के साथ मक्सी थाने के जवान पूरी तरह रात भर मुस्तैद रहे, वही राजस्व विभाग से पटवारी मुकेश खरोलिया भी रात भर जुलूस में ही रहे ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :