देवास जिले के खातेगांव रेंजर का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर वीडियो एक तेजी से वायरल हो रहा है, जो की 6.04 मिनट का है, इस वीडियो में देवास जिले की खातेगांव रेंज की सब रेंज चंदपुरा में तालाब निर्माण के लिए नापतोल के दौरान डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ रेंज का चार्ज मिलने की बात कर रहे हैं,
वे कहते नजर आ रहा है कि मैं वनमंत्री से लेकर सब दूर तक 5 लाख बांटे है तब जाकर खातेगांव रेंजर का चार्ज मिला है, उसके बाद तो 30 बाई 50 का मकान डबल कर लिया और नई गाड़ी कर दी 5 के 10 कर लिए,
हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
इंडिया डेली लाइव न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता यह वीडियो कब का है और किसने बनाया है