BSG MP शाजापुर-संस्था प्रधान संगोष्टि- shajapur जिले में shajapur एवम बड़ोदिया कुम्हा विकासखण्ड के प्राचार्यगण की एक दिवसीय बैठक उत्कृष्ठ विद्यालय shajapur जिला शिक्षा अधिकारी सह कमिश्नर स्काउट महो श्री विवेक दुबे के निर्देशन में आयोजित हुई। पंजीयन ,ईश प्रार्थना ,स्क्रॉपिंग के साथ बैठक के एजेंडा अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। संगोष्ठी को सहायक्त आयुक्त द्वय सर्वश्री डॉ बालेन्द्र श्रीवास्तव एवम श्री प्रवीण मंडलोई ने संबोधित किया। उपाध्यक्ष श्री एन पी सुर्यवंशी ने भी अपने उद्बोधन में जिलेकी स्काउट गाइड गतिविधि के उत्तरोत्तर विकास पर प्रकाश डाला। संगोश्ठी में दोनों विकासखण्ड के प्राचार्यगण सहित रोवर लीडर दीनदयाल देसवाल, श्री नवीन सोलंकी, श्री सुरेश मालवीय, श्री राहुल बाघेला, श्री जी पी फुलेरिया, ,श्री के एस बुन्देला की भी उपस्थिति रही। संगोष्टि का सफल संचालन आयुक्त राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर स्काउट श्री सुरेश पाठक ने किया
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :