Shajapur में माह के प्रथम कार्य दिवस पर वंदे मातरम, जन-गण- मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन बेस्ट एम्प्लाय ऑफ द मंथ के लिए 17 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित, वृक्षारोपण भी हुआ

शाजापुर, 01 अगस्त 2022/ राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम कार्य दिवस आज 01 अगस्त 2022 को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय की उपस्थिति में सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया। इसके पूर्व कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक प्रत्येक घरों पर तिरंगा ध्वज फहराने के लिए हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम बनाया है। इस अभियान को व्यापक तौर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी शासकीय सेवक जागरूकता अभियान चलाएं। कलेक्टर ने कहा कि शाजापुर जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवको को प्रतिमाह सम्मानित किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि मैदानी स्तर पर पदस्थ कई शासकीय एवं अधिकारी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करते हैं, ऐसे शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े और अन्य भी उनसे प्रेरणा पाकर अपने कार्यो को गति दें। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान कई शासकीय सेवकों ने कार्य का बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें भी कलेक्टर ने बधाई दी। सभी शासकीय सेवक बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए आत्म मंथन करें।


17 शासकीय सेवक हुए पुरस्कृत

कार्यो की समीक्षा के आधार पर माह जुलाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक जिसमें अजीविका मिशन सहायक जिला प्रबंधक वित्त श्री राजेश पाण्डे, नायब तहसीलदार शाजापुर श्री पंकज पवैया, नायब तहसीलदार मक्सी श्री बृजेश मालवीय, नायब तहसीलदार बेरछा श्री गौरव पोरवाल, पर्यवेक्षक श्रीमती माया मिमरोट, महिला एवं बाल विकास शाजापुर लेखापाल श्री शिवपाल गेहलोत, पटवारी मो.बड़ोदिया श्री निरूपम त्रिपाठी, पटवारी शुजालपुर श्री राहुल पाटीदार, पटवारी खरदोनकलां श्री भीमसिंह परमार, ग्राम पंचायत जेठड़ा सचिव श्री श्याम सुन्दर वर्मा, ग्राम पंचायत डाबरी सचिव श्री राधेश्याम शर्मा, ग्राम पंचायत चाकरोद सचिव श्री रूपसिंह राजपूत, ग्राम पंचायत खेरखेड़ी श्री गिरधारी पाटीदार, कम्प्यूटर आपरेटर श्री अखिलेश मालवीय, उप स्वास्थ्य केन्द्र जामनेर एएनएम श्रीमती आशा नामदेव, उप स्वास्थ्य केन्द्र सतगांव एएनएम श्रीमती हेमलता बोरासी तथा शाजापुर वार्ड क्रमांक 04 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेणुका गोड़ को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर कार्यालय परिसर में आज माह के प्रथम दिवस कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। कलेक्टर ने सभी को निर्देश कि वे अंकुर अभियान के तहत लगाए गए पौधो को वायुदूत एप्प पर अपलोड भी करें।

इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज गुप्ता, उप संचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, एलडीएम श्री ललित आचार्य, कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया, सीएमओ श्री राकेश चौहान, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान, लोक सेवा केन्द्र प्रबंधक श्री आशय श्रीवास्तव कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक श्री रमेशचंद्र मालवीय, नाजिर श्री जयंत बघेरवाल व श्री रविन्द्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |