ब्रेकिंग् SDPI पार्षद समीउल्लाह के पक्ष में शाजापुर के कुरेशी मोहल्ले में प्रोटेष्ट, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा,ASP ओर SDPI पदाधिकारियों ने कि मीडिया से चर्चा
👇खबर की वीडियो यहां देखे👇
शाजापुर जिला मुख्यालय नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद जो कि एसडीपीआई पार्टी के उम्मीदवार थे के मामले में अब शाजापुर में प्रोटेस्ट शुरू हुआ है मामला कुछ इस प्रकार है कि 17 जुलाई को वार्ड क्रमांक 12 से विजय हुए हाफिज समीउल्लाह खान के विजय जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो सामने आने के बाद 23 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शाजापुर में प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और एसपी को ज्ञापन सौंपा था, ज्ञापन सौंपने के पश्चात 24 जुलाई को शाजापुर कोतवाली पुलिस ने हाफिज समीउल्लाह पर धारा 188 धारा 153 बी के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया उसके पश्चात 28 जुलाई को एन एस ए के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें शाजापुर से उज्जैन केंद्रीय जेल भेजा गया और अब 30 जुलाई को उनके समर्थन में शाजापुर जिला मुख्यालय पर कुरेशी मोहल्ला में sdpi के कार्यकर्ताओं ने प्रोटेष्ट शुरु कर उनकी रिहाई की मांग की और लगे हुए आरोप को बेबुनियाद बताया,
सभी ग्यापन सौपने एसपी आफिस पहुचे,,राज्यपाल के नाम।मे ग्यापन दिया
प्रोटेस्ट के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहे उन्होंने पुलिस और प्रशासन के द्वारा की गई इस कार्रवाई को बेबुनियाद और जबरन की कार्रवाई बताया और कहा कि बिना जांच किए नवनियुक्त पार्षद हाफिज समी उल्ला खान पर यह कार्रवाई की गई है हम इसका विरोध करते हैं।
गत दिनों आपकी समीउल्लाह की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का एक्स वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कार्रवाई की गई थी