shajapur-दिनदहाड़े युवक के अपहरण मामले के पुलिस को सफलता,1महिला सहित 4 गिरफ्तार,टीआई AK शेषा,एस आई रविता चौधरी ने बताया
👇खबर की वीडियो यहां देखें👇
शाजापुर की धान मंडी क्षेत्र का यह मामला है कोतवाली थाने के टीआई अवधेश कुमार शेषा और सब इंस्पेक्टर श्रीमती रविता चौधरी ने बताया कि फरियादी सौदान सिंह पिता बने सिंह राठौड़ निवासी बिसनखेड़ी ने 26 जुलाई की शाम को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई उसने बताया कि एक महिला जिसका नाम तारा और टीना मंडलोई है का फोन आया था उक्त महिला के द्वारा स्वयं के शिक्षा विभाग में होने की बात कहते हुए बार-बार ट्रांसफर कराने को कह रही थी इस दौरान महिला ने उसे अपने चक्कर में लेने के लिए अन्य बातें भी कि फरियादी ने बताया कि महिला ने कहा कि वह उससे मिलकर सभी जानकारी देगी इसके बाद महिला ने सौदान सिंह को अपने घर आने को कहा जब 25 जुलाई को सौदान सिंह अपनी कार से श्रीकृष्ण व्यायामशाला के समीप उसके घर पहुंचा तो महिला के घर के अंदर जाते ही पीछे से जितेंद्र गुर्जर निवासी मालाखेड़ी हरि गुर्जर निवासी गोपीपुर और हुकुम गुर्जर निवासी टुंगनी पहुंच गए तीनों ने सौदानसिंह से अपनी पत्नी के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की इसके बाद सभी ने सौदान सिंह को उसकी ही कार में पटका और यहां से लेकर फरार हो गए फरियादी सौदान सिंह ने पुलिस को बताया कि चारों ने उसके साथ मारपीट करते हुए रुपए की मांग की और नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी भी दी इसके बाद सौदान सिंह अपने साढू भाई के पास चला गया बाद में सौदान सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने जितेंद्र हरि सिंह हाकम सिंह टीनामंडलोई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया इस मामले में अलग-अलग बातें प्रतिदिन आ रही थी
👇पार्षद पर रासुका के बाद जेल बदली,TI ने प्रेस को जानकरी दी खबर यहां देखे👇