शाजापुर- जानकारी देते हुए कोतवाली थाने के टीआई अवधेश कुमार शेषा ने बताया कि एसडीपीआई के पार्षद समी उल्ला खान पर एनएसए अर्थात रासुका की कार्रवाई की गई है और उन्हें केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में निरुद्ध किया गया है उन्होंने बताया कि इन पर धारा 153 बी के तहत संविधान के विरुद्ध मामला दर्ज है वहीं इनके पूर्व के भी आपराधिक रिकॉर्ड है जिन्हें देखते हुए यह कार्रवाई की है क्योंकि आने वाले दिनों में त्यौहार है मोहर्रम के पर्व है शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसको लेकर यहकार्रवाई की गई है
क्या है 153 b-
राष्ट्रीय एकता के खिलाफ प्रभाव डालने वाले भाषण देना या लांछन लगाना। यह भी अजमानतीय है, और संज्ञेय है ।
आपको बता दें वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समी उल्ला खान जो कि एसडीपीआई से चुनाव लड़े थे कि रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो एक सामने आया था उसके चलते इन पर गत दिनों शाजापुर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया जाकर शाजापुर जिला जेल में भेजा गया था उसके पश्चात आज मेडिकल करवाने के बाद उन्हें केंद्रीय जेल उज्जैन में विरोध किया गया