“SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला

जौनपुर। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है। साथ ही कई पुलंदे भी बांधती है लेकिन महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले रोजाना सामने आते है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोती बिलखती एक लड़की ने पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में लड़की ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगा रही है। जिसका वीडियो यूपी कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है।

स वीडियो में एक लड़की बिलखती हुई कह रही है, ‘SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए। थाने में पहुंचे तो हमको बंद कर दिए। बोले, तुम्हारा मर्डर करेंगे।” मामला जौनपुर का है। जहां पुलिस की मिलीभगत से कुछ बदमाश जबरन दूसरे की जमीन पर खड़ंजा बिछवा रहे थे। जब उनकी इस हरकत को इस लड़की ने कैमरे में कैद किया तो पुलिस ने अपनी वर्दी का दुरुपयोग करते हुए उसे घर से निकालकर मारा-पीटा और इज्जत पर हाथ डाला।

जमीन कब्जा कराने के लिए जब पुलिस इतनी नीचता पर उतारू हो जा रही है तो किसी दबे-कुचले व्यक्ति को न्याय की उम्मीद कहां से होगी? अमीरों और बलात्कारियों की चरणचुम्बक UP पुलिस से ही जब प्रदेश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य अपराधियों से क्या खाक होंगी? इन दोषी पुलिसवालों पर तुरन्त कठोरतम कार्रवाई होनी ही चाहिए।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |