Breking सिमरोल से बड़ोदिया मार्ग की पुरानी पूलिया पर पानी के बहाव में युवक बहा, मोके पर पहुँची पुलिस,NDRF को ,शव मिला
मोहन बड़ोदिया -निपानिया डेम की पूलिया टूटने से बनाए वैकल्पिक मार्ग ग्राम सिमरोल की पुरानी पूलिया से बड़ोदिया पहुँच मार्ग पर होने से आज ग्राम बनबोर निवासी प्रकाश पिता आत्माराम गायरी गुर्जर उम्र 27 वर्ष और साथी सुनील पिता अनन्दीलाल गायरी गाड़ी चला रहा था । जो पूलिया पर पानी के बहाव में आने से बाइक सहित दिन में 4 बजे बह गया । दोनो ग्राम बनबोर ,मोहना के समीप के बताए जा रहे है,जो आगर बेजनाथ मंदिर जा रहे थे तभी पानी के बहाव में प्रकाश बह गया व साथी सुनील बच गया । मोके पर मोहन बड़ोदिया पुलिस पहुँची ।
👇घटना की वीडियो यहा नीचे देखें👇
सूचना मिलने पर जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय ने भी एनडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचे और देर शाम बाहे हुए युवक का शव मिल गया मोहन बड़ोदिया पुलिस किया गया मामले में मौका पंचनामा बनाया है इस घटना का मोहन बड़ोदिया थाने के प्रभारी सौरव शर्मा के द्वारा पूरा अपडेट समय-समय पर मौके पर मौजूद अधीनस्थ पुलिसकर्मी से लिया जा रहा था वही मौके पर प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा सूचना संकलन आरक्षक संदीप सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे