शाजापुर, 18, सितम्बर 2023/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कन्याल द्वारा 02 अगस्त 2023 से 11 सितम्बर 2023 की स्थिति में प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने सभास्थल का चयन, 20 से 30 सितम्बर 2023 तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर किए जाने वाले मतदाता सत्यापन, 04 अक्टूबर 2023 होने वाले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, नामावली से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतो का निराकरण आदि के बारे जानकारी दी गई। इस दौरान राजनीतिक दलों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की दरों का निर्धारण किया जाकर उसकी सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों में इंडियन नेशनल कॉंग्रेस की ओर से श्री सतीश गुप्ता, श्री मनोज सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री दिनेश शर्मा, श्री ओम उमठ, बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री अमीन लाला सहित अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जिला पेंशन एवं व्यय लेखा नोडल अधिकारी श्री आरबी धाकड़, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुनील तिवारी भी मौजूद थे।