बीकला खेड़ी पुल पर पानी में बस उतरने के मामले में शाजापुर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, बस जब्त ड्राइवर पर 151 की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया

वीडियो यहां देखे👇👇

शाजापुर जिले और आंचल में बीती रात से तेज बारिश का दौर जारी है जिससे नदी नाले उफान पर हैं ऐसे में बेरछा रोड के समीप ग्राम बीकला खेड़ी धारा खेड़ी मार्ग पर अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल की बस पुल के पानी में फंसने का मामला 23 जुलाई शनिवार को सामने आया था इस बस में करीब 51 बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं बैठे हुए थे । ड्राइवर की लापरवाही से यह बस पुल पर बन्द हो गई थी और पानी टायर से ऊपर तक आ गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से रेस्क्यू कर निकाला ।

इस गंभीर लापरवाही के मामले में शाजापुर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है कलेक्टर दिनेश जैन ने सख्त एक्शन लिया है और कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है । जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी ने बताया कि तत्काल स्कूल संचालक को नोटिस जारी कर दिया गया है प्रतिवेदन मांगा है कि क्यों ना स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाए और इस लापरवाही पर गंभीर आपराधिक प्रकरण आपके विरुद्ध दर्ज किया जाए क्योंकि 51 बच्चों की जान के साथ आपने खिलवाड़ किया है शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालक से 24 जुलाई सुबह 10 बजे तक का नोटिस का जवाब देने का समय निर्धारित किया गया है अन्यथा स्कूल की मान्यता को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

शाजापुर जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि ड्राइवर का लाइसेंस 6 महीने के लिए सरेंडर किया गया है और बस पर भी चालानी कार्रवाई की गई है । बस को जप्त भी कर लिया गया है । साथ ही जिले के निजी स्कूलों में बारिश के दौरान लापरवाही ना हो इसको लेकर अभियान चलाकर जागरूक करेंगे

बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि ड्राइवर के विरुद्ध धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है और बस पर चालानी कार्रवाई हमारे द्वारा की जा रही है।

-ये था मामला-
ग्राम बीकला खेड़ी के समीप नाला उफान पर था बावजूद उसके 51 विद्यार्थियों से भरी अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल की बस को चालक और कंडक्टर ने पुलिया से निकालने की कोशिश की पुलिया के बीच में पहुंचने के बाद बस अचानक खराबी के कारण बंद हो गई इस बीच पुलिया पर पानी भर गया बच्चों से भरी स्कूल बस आधी डूब गई ड्राइवर और कंडक्टर घबरा गए उन्होंने ग्रामीणों की मदद से बच्चों को निकालने की कोशिश की प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तिलावद गोविंद स्थिति स्कूल से ग्राम लाहौरी और पश्चिम क्षेत्र धारा खेड़ी के बच्चों को घर छोड़ने के लिए यह बस जा रही थी शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे जब पुलिया से बस गुजरने लगी तब पुलिया पर कम पानी था लेकिन बीच पुलिया तक पहुंचने पर बस ज्यादा पानी में चली गई और बंद हो गई बस चालू होती तब तक बारिश का पानी बढ़ गया और पानी इतना तेज हो गया कि बस के अंदर तक घुसने लगा करीब आधी बस पानी में डूब गई जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस को ट्रैक्टर ट्राली से बांधकर खींचा और बच्चों को बाहर
मौके पर कलेक्टर दिनेश जैन एसपी जगदीश डाबर जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी
कलेक्टर दिनेश जैन बारिश की तैयारियों को लेकर भी न्यूज़ स्टेट से चर्चा करते हुए बताया कि अलग-अलग चिन्हित पुल पुलिया है जहां नाले उफान पर आते हैं वहां पर ड्यूटी लगा दी गई है

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

‘करोड़ों लोगों ने हमें इतिहास रचने का मौका दिया…’, बीजेपी दफ्तर में महिला कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी     |     सीएम शिवराज का उज्जैन दौरा आज, जनता को देंगे कई विकास कार्यों की सौगात     |     पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, अमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला     |     “SO साहब हमारा समीज फाड़ दिए, कमरे में बंद कर… ” खाकी पर फिर उठे सवाल, जानें पूरा मामला     |     मीरवाइज उमर फारूक की नजरबंदी चार साल बाद हटाई गई, श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद में पढ़ेंगे नमाज     |     16 दिनों से स्लीप मोड में विक्रम लैंडर और रोवर प्रज्ञान, अब कुछ घंटे थोड़ी टेंशन वाले     |     माता चिंतपूर्णी दरबार में Couple श्रद्धालु की पिटाई, मौके पर इकट्ठे हुए लोग लेकिन…     |     मातम में बदली खुशियां, गरबा प्रैक्टिस करते करते हुई युवक की मौत, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान     |     महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है     |     धोखधडी कर पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले आरोपीयो को दो मामलो में सजा और जुर्माना     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088