शाजापुर-ग्राम दुधाना में शिव आराधना के पवित्र माह श्रावण में ग्राम दुधाना के श्री हनुमान मंदिर में तीन वर्षों से पूरे श्रावण मास चलने वाली 51000 पार्थिव पूजन अनुष्ठान में श्रावण के प्रथम सोमवार पर पं नित्य प्रकाश जी शर्मा द्वारा संचालित श्री पार्थिव पूजन में कई शिव भक्तो ने मिट्टी के कई शिवलिंग बनाकर सभी मनोकानाओ को पूर्ण करने वाले श्री पार्थिव शिव का पूजन कर । बाबा भोलेनाथ को मनाया ।। यह जानकारी दुधाना के सरपंच राकेश जयसवाल ने दी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :