पुलिस चौकी पान बिहार टीम ने 01 स्थाई,01 गिरफ्तारी वारंटी को लिया हिरासत में। ▪️एक आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही तथा 17 आरोपियों के विरुद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
उज्जैन
पुलिस अधिक्षक द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस चौकी पानबिहार द्वारा चौकी क्षेत्र से 10 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, एक स्थाई वारंट, एक गिरफ़्तारी वारंट तामील करवाया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निम्नानुसार की गई।
▪️सुश्री फातिमा अली Jmfc न्यायालय उज्जैन के प्रक्र क्र 11366/14 में स्थाई वारंटी निवासी ग्राम केसरपुर चौकी पानबिहार थाना घटिया को गिरफ्तार किया गया।
▪️श्री अतुल यादव JMFC न्यायालय उज्जैन के न्यायालय के प्रक.3896/17 में गिरफ्तारी वारंटी नि. ग्राम भिलखेड़ा चौकी पानबिहार थाना घटिया से गिरफ्तार किया गया।
▪️आरोपी निवासी पारदी बल्दा लखाहेड़ा चौकी पानबिहार के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। अपराध क्रमांक-350/23 धारा-34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
▪️प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 151 जाफ़ौ में 2 प्रकरण (3 अनावेदक) धारा 107,116 (3) जाफ़ौ में 3 प्रकरण (13 अनावेदक), धारा 110 जाफ़ौ 1 प्रकरण (1 अनावेदक) के विरुद्ध प्रकरण तैयार किए गए।
उक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक जयंत डामोर चौकी प्रभारी, सउनि पन्नालाल अलावा, प्रआर रवींद्र, आर. प्रदीप, सैनिक. विक्रम की मुख्य भूमिका रही।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice