शाजापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध शराब के मामले में – जप्त अवैध शराब 725 लीटर कच्ची / भारी मात्रा मे महुआ लाहन मौके पर नष्ट

शाजापुर
एडिशनल एसपीडीएस बघेल ने बताया कि जिले में नशे के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन में लगातार कार्यवाही जारी है। इसी दौरान मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही एवं जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार की कार्यवाही भी की जा रही है। उक्त कार्य मे अति० पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल के नेतृत्व, राजपत्रित अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण द्वारा अलग अलग थाना क्षेत्रो में कार्यवाही की जा रही है-

आज दिनांक 31.08.23 को प्रातः श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरछा श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. अर्जुन सिंह मुजाल्दे थाना सलसलाई मय बल, थाना बरछा के उप निरी एनिम टोप्पो मय पुलिस बल के एंव सुन्दरसी टी. आई. एम. एस. जगेत मय पुलिस बल के एस.ओ. अकोदिया अरविन्द तोमर मय पुलिस बल के दबिश पार्टीया बनाकर पंपापुर कंजर डेरा में दबिश दी गई दबिश के दौरान आरोपी धिरप सिंह पिता शाबिर कजर उम्र 56 साल निवासी पम्पापुर बड़ा कंजर डेरा से छोटे ड्रम मे भरी 115 लीटर एव काले रंग के केन मे भरी 40 लीटर एंव सफेद रंग के डिब्बे में भरी 20 लिटर कुल 175 लीटर कुल किमती 35000 रुपये की काफी मात्रा मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई एवं मौके से फरार हुए आरोपी रघु पिता लालसिंह कंजर के खेत के बने झोपडे से 315 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब तथा गोपाल पिता रुघनाथ के कुएं पर बनी झोपडी से 235 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब कुल 725 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब महुआ की किमती 1 लाख 45 हजार रुपये की धारा 34 (2) आबकारी अधि मे जप्त की गई एवं मौके पर भारी मात्रा मे लहान नष्ट किया गया एवं क्रमश: अपराध क्रमांक 190/23

191/23 व 192/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किये गये है। इस प्रकार पुलिस थाना सलसलाई द्वारा थाना अकोदिया, सुंदरसी व बैरछा की टीम के साथ पंपापुर डेरे में दबिश देकर कुल 725 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब किमती 1,45,000 रू की जप्त गई व भारी मात्रा मे लहान नष्ट किया गया तथा सभी पर क्रमश: प्रथक प्रथक अपराध क्रमांक 190/23, 191/23 जब 192/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किये गये है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलसलाई निरी. अर्जुन सिंह मुजाल्दे हमराह उनि वीएस देवड़ा, सउनि आर. सी चोहान, सउनि बीएस सिसोदिया, थाना बैरछा के उप निरी एनिम टोप्पो मय पुलिस बल, थाना सुन्दरसी टी आई एम एस जगत मय पुलिस बल, थाना अकोदिया एस ओ उप निरी अरविन्द तोमर मय पुलिस बल प्रआर. 19 सुनिल मालवीय, आर. 459 अरविंद, आर.254 दीपक साहू. आर. 300 संदीप, आर.447 संदीप, आर. 122 राहुल, आर. 274 दिनेश वर्मा, आर. 52 धनपाल आर. 404 महेश कुमार, सैनिक 64 चैनसिंह, सैनिक 74 अजबसिंह की मुख्य भूमीका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |