शाजापुर में अधिकारियों ने दिया आश्वासन: निष्पक्ष जांच होगी, आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई न्याय की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया जाम
शाजापुर, टोलखेड़ी में 23 अगस्त को टोलखेड़ी निवासी राजेश पिता दुर्गाशंकर बागरी का शव कुएं से मिला था। मामले में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार हो गया। इसके बाद मंगलवार को टोलखेड़ी दुपाड़ा से बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने राजेश की हत्या होने की शंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अपनी मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने शहरी एबी रोड पर बैठकर रोड को भी जाम किया।.
ग्रामीणों ने बताया राजेश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। शव कुएं से मिला था, लेकिन उसके अंदर न पानी था और उसके मुंह पर भी खून के निशान थे। इसलिए आशंका है कि हत्या की गई होगी। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के कुएं के पास से खून के निशान प्रभुलाल, उसके बेटे तूफान गुर्जर और जितेंद्र गुर्जर के घर तक मिले थे। ये तीनों ही घटना दिनांक से घर से फरार हैं, लेकिन पुलिस द्वारा जांच नहीं की गई।
पुलिस के पास मृतक राजेश का मोबाइल भी जब्ती में है, लेकिन फिर भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने मांग की कि दोषियों को पकड़कर खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके घर पर बुल्डोजर चलाया जाए।
कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर प्रदर्शन करने के दौरान मृतक राजेश की मां बेसुध हो गई। इससे यहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद कलेक्टर से मिलने की बात को लेकर परिजन और ग्रामीण अड़ गए। काफी देर तक एसडीएम और अन्य इन्हें समझाते रहे। ऐसे में ग्रामीण हाइवे पहुंच गए।
कलेक्टर से मिलने के लिए अड़े,,,
किया जाम-ग्रामीणों की मांग थी कि वे कलेक्टर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग करेंगे। एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडेय पहुंचे और समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। एसडीओपी गोपालसिंह चौहान पहुंचे तो भी ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद ग्रामीण सीधे हाइवे पर पहुंचे और जाम कर दिया। फिर से अधिकारियों ने समझाइश दी। साथ ही आश्वासन भी दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जो दोषी होगा, कार्रवाई करेंगे,,,,
गत दिनों टोलखेड़ी निवासी युवक का शव पानी में से मिला था। टोलखेड़ी-दुपाड़ा के लोग आए थे। परिजनों को हत्या का शक था और वे कार्यवाही की मांग कर रहे थे। ज्ञापन ले लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
गोपालसिंह चौहान, एसडीओपी-शाजापुर