Ujjain इंगोरिया पुलिस ने लिया क्षेत्र में चोरी करने वाले कंजर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्त में। ▪️ आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी मे गया माल बिना नम्बर की स्कॉर्पियो वाहन एवम् जीन्स,शर्ट, लेडिस कुर्ता, साडीया आदि साम्रगी बरामद ▪️कुल मश्रुका करीबन 50,000 रूपये का किया बरामद
Ujjain
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन में उज्जैन जिले में चोरी एंव नकबजनी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अड़ीबाजी करने वालों के विरुद्ध पिछले कुछ समय से निरन्तर धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री महेन्द्र परमार के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी चन्द्रिका सिंह यादव एवम् टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
थाना इंगोरिया क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से निरंतर चोरी की वारदातें हो रही थी जिसमें दिनांक 08/09.08.2023 को फरियादी निवासी ग्राम चिकली ने दिनांक 08/09.08.2023 की दरम्यान रात्री मे अपनी दुकान का सटर उचकाकर दुकान के अन्दर घुसकर कोई अज्ञात बदमाश दुकान मे रखे जीन्स, शर्ट, फ्राक, लेडिस कुर्ता, साडी आदि चीजें चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर थाना इंगोरिया पर अपराध क्रमांक 367/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास करते पुराने मुखबिरों से संपर्क किया एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर टीम, मुखबिरों आदि की मदद लेकर दिनांक 26.08.2023 को ग्राम् निम्बोदा रोड पर कढ़ाई फण्टे से मुखबीर की सूचना पर दिगर जिले देवास के टोककला के कंजर गिरोह के तीन व्यक्तियो को धर दबोचा टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीयो द्वारा जुर्म स्वीकार कर घटना को अपने एक अन्य ओर साथी के साथ मिलकर ग्राम चिकली में कपड़े की दुकान पर घटना को अंजाम देना बताया तथा आरोपीयो के कब्जे से घटना में गये उपयोग कि गई बिना नम्बर की स्कॉर्पियो वाहन एवम् जीन्स,शर्ट, लेडिस कुर्ता, साडीया आदि साम्रगी बरामद कि गई है। आरोपीयो का मुख्य सरगना जो सोनकच्छ क्षेत्र का निवासी है। जो अभी फरार है। जिसकी पतारसी की जा रही है। टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपियो ने सरहदी थाना क्षेत्र बडनगर एवम् थाना उन्हेल क्षेत्र से भी चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपीगण अभी पुलिस अभिरक्षा में जिनका पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। जिल कि और भी घटनाओ की खुलासा होने की सम्भावना है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी इंगोरिया श्री चंद्रिका सिंह यादव, उनि सावन मुवेल सउनि दिनेश निनामा, सउनि सुनिल देवके प्र.आर.1099 संग्रामसिरह, आर. स्वरूप, आर. सतीश राठौर की मुख्य भूमिका रही है।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice