‘2024 में विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी हों PM पद का चेहरा’, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले भूपेश बघेल का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि 2024 राहुल गांधी को पीएम पद का चेहरा होना चाहिए। उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) की अगली बैठक से कुछ दिन पहले शुक्रवार को कहा कि एक कांग्रेसी के रूप में वह चाहते है कि राहुल गांधी विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों। उन्होंने दावा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन बनने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी तरह घबरा गई है। ‘इंडिया’ की अगली बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है।
प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहते हैं
बघेल का यह भी कहना था कि वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को संसद में देखना चाहते हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच कुछ राज्यों में मतभेद से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ऐसे मुद्दों का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि उन लोगों को सत्ता से बाहर किया जाए जो तानाशाही कर रहे हैं।” बघेल ने कहा कि ‘इंडिया’ के गठन से राजग में घबराहट शुरू हो गई है। उनका कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री और भाजपा के कई नेताओे ने जो बयान दिए हैं, उनसे साफ है कि वे घबराए हुए हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देंगे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राहुल जी जो पहले थे, वही आज हैं। जनता ने अब जाना है। सबसे बड़ी बात है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा बहुत घबराई हुई है। इसीलिए उनकी सदस्यता रद्द करवाई, बंगला खाली कराया। घबराहट बहुत ज्यादा है।” उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस होने के नाते मैं कहूंगा कि राहुल जी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हों।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘क्यों नहीं देखना चाहेंगे? वह लगातार सक्रिय रहती हैं। लोग उनसे लगातार प्रभावित रहते हैं। हम हमारी स्टार प्रचारक हैं।”
राहुल गांधी ने फिर उठाया चीन का मुद्दा
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर चीन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस बात पर जोर देना कि एक इंच जमीन भी नहीं गई, “बिलकुल गलत” है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच बुधवार को जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत हुई। यह बातचीत पहले से तय औपचारिक द्विपक्षीय बैठक नहीं थी, बल्कि अनौपचारिक थी।
राहुल गांधी ने लद्दाख के अपने नौ दिवसीय दौरे के आखिरी दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने पिछले सप्ताह अपनी मोटरसाइकिल पर पूरे लद्दाख का दौरा किया…लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है और जब मैं पैंगोंग झील क्षेत्र में था, तो एक बात स्पष्ट थी कि चीन ने हजारों किलोमीटर भारतीय भूमि पर कब्जा कर लिया है। दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री एक बैठक के दौरान बयान देते हैं कि हमारी एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, जो ‘बिलकुल झूठ’ है।” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लद्दाख का हर व्यक्ति जानता है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है और प्रधानमंत्री सच नहीं बोल रहे हैं।” यह दूसरी बार है जब कांग्रेस नेता गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान चीन सीमा मुद्दे को उठाया है। पिछले रविवार को गांधी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कथन कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है, सच नहीं है।