शाजापुर, 11 जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज ऊर्जा साक्षरता अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए 15 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान पुरस्कृत किया। पुरस्कृत अधिकारियों में ऊर्जा साक्षरता अभियान के नोडल आफिसर एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री जी.एल. गुवाटिया जिनको नोडल आफिसर बनाये जाने के बाद जिले में 12000 से अधिक पंजीयन हुए तथा 6000 से अधिक व्यक्तियों के ऊर्जा साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किए गए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजू निदारिया जिनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग के 1538 कर्मचारियों के प्रमाण पत्र जारी किए गए ,बी आर सी श्री जी.पी. कुलमीया जिनके प्रयास से 400 से अधिक प्रमाण पत्र मो. बड़ोदिया क्षेत्र के जारी किए गए। इसी तरह बीआरसी श्री राजेश महिवाल द्वारा शाजापुर में 389, श्री अशोक उपलावदिया द्वारा कालापीपल में 313 तथा श्री विक्रम कुशवाह द्वारा शुजालपुर में 313 से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए गए। कुछ ऐसे कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र दिए गए जिनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से 100 से अधिक व्यक्तियों के प्रमाण पत्र जारी कराए गए जिनमे प्रमुख रूप से श्री राजेन्द्र गोयल, श्री गोपाल बारगेल, श्रीमती कुंता बारगेल, श्रीमती निर्मला मालवीय कालापीपल, श्रीमती हेमलता बिरथरिया शाजापुर , श्री मुकेश सिरोलिया , श्रीमती अर्चना दोहरे शुजालपुर, श्रीमती लक्ष्मी मालवीय मो बड़ोदिया सभी होस्टल अधीक्षक तथा ई गवर्नेस से आपरेटर श्री जे पी शर्मा एवं कुसुमकान्त को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किये गए।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :