छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, विश्व आदिवासी दिवस पर वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा AICC और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। अरविंद नेताम सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक हैं। वे इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं माना जा रहा है कि चुनाव के पहले अरविंद नेताम का यह इस्तीफ़ा कांग्रेस और आदिवासियों के बीच बड़ी खलल पैदा कर सकता है। अरविंद नेताम ने इस्तीफ़े के लिए विश्य आदिवासी का दिन चुना। 9 अगस्त को राजधानी रायपुर में अरविंद नेताम के नेतृव में प्रदेश भर से आदिवासियों ने रैली की विश्वआदिवासी दिवस मनाया अब अरविंद नेताम का इस्तीफ़ा सामने आने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।
आपको बता दे कि अरविंद नेताम के कांग्रेस से इस्तीफा दिए जाने की अटकलें बीते 2 दिनों से लगाई जा रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है। बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उन्होंने खुलकर आदिवासी समाज के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था, जिस वजह से कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। नेताम ने कहा कि उन्होंने इसका जवाब एक हफ्ते के अंदर ही दे गिया था, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी पार्टी ने उन्हें अपना फैसला नहीं बताया है। उन्होंने कहा था कि पार्टी में रखना है या बाहर करना है, ये निर्णय कांग्रेस ने अब तक नहीं लिया है।
इससे पहले भी दे चुके है कांग्रेस से इस्तीफ़ा
येसा नहीं है कि अरविंद नेताम ने पहली बार कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया । पहली बार 1996 में उन्हेंने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया था और 5 वर्ष पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस में वापस आकर फिर से पार्टी में शामिल हो गए थे।
अरविंद नेताम के इस्तीफ़े के बाद पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
अरविंद नेताम के कांग्रेस छोड़ने पर भाजपा केदार कश्यप ने कहा कि इस घटना ने कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। कांग्रेस ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया। दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम का कांग्रेस पार्टी छोड़ना इसका प्रमाण है। इनकी नीतियां आदिवासी विरोधी हैं। कांग्रेस राज में आदिवासियों से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार नौकरी का अधिकार छीना गया चुनाव से पहले अरविंद नेताम का जाना यही संदेश देता है। बड़े आदिवासी नेता का कांग्रेस छोड़ना कांग्रेस के आदिवासी विरोधी चेहरे का पर्दाफाश करता है।