शाजापुर
—
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए द्वितीय चरण में जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए 01 जुलाई 2022 को मतदान कराने के लिए आज मतदान दलों को रवाना किया गया। जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के निर्वाचन के लिए शासकीय महाविद्यालय मो. बड़ोदिया में सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया, जहां से आज मतदान दलों को चुनाव के लिए सामग्री वितरित की गई।
सामग्री वितरण स्थल पर त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के आम निर्वाचन-2022 के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री अरूण कुमार तोमर (सेवानिवृत्त आईएएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्रीमती शैली कनाश, निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत श्री एचएल वर्मा, तहसीलदार श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर, गुलाना तहसीलदार श्री राजाराम करजरे भी मौजूद थी। प्रेक्षक श्री तोमर, कलेक्टर श्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने कक्षों में जाकर सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण भी किया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में 01 जुलाई को जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रात: 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तत्काल पश्चात मतदान केन्द्र पर ही मतों की गिनती होगी।
जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र में कुल 282 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 46 अति संवेदनशील तथा 80 संवेदनशील हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच के 1447 पदों में से 973 पद पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और 197 पदों पर निर्वाचन होगा तथा 277 पद रिक्त हैं। इसी तरह सरपंच के 98 पदों में से 07 पदों पर अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इसलिये 91 पदों पर निर्वाचन होना है। जनपद पंचायत सदस्य के 25 पदों में से एक पद पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है, शेष 24 पदों पर चुनाव होगा। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के 04 पद के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया क्षेत्र में कुल 152664 मतदाता हैं, जिसमें 79405 पुरूष, 73254 महिला एवं 05 अन्य मतदाता शामिल हैं।
#MPLocalElections
#shajapurlocalelections