सेक्टर अधिकारी मतदान के दिन सजगता एवं सतर्कता के साथ काम करें- कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर
—–
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया क्षेत्र में मतदान के दौरान सेक्टर अधिकारी सजगता एवं सतर्कता के साथ काम करें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने आज पंचायत निर्वाचन के लिए बनाए गए सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय महाविद्यालय मो. बड़ोदिया में सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कही। इस दौरान प्रेक्षक श्री अरूण कुमार तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्रीमती शैली कनाश, निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत श्री एचएल वर्मा, तहसीलदार श्री नरेन्द्र सिंह ठाकुर, गुलाना तहसीलदार श्री राजाराम करजरे भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान का दिन अर्थात 01 जुलाई महत्वपूर्ण दिन है। मतदान केन्द्रों पर मतदान के उपरांत मतगणना भी होगी, इसलिये सेक्टर अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करें। अपने साथ रिजर्व दल को लेकर जाएं तथा ऐसे मतदान केन्द्रों जहां भीड़ ज्यादा हो रही हो अथवा मतदान धीमा चल रहा हो या जहां भी आवश्यकता पड़ रही हो, वहां रिजर्व दल के सदस्यों की ड्यूटी लगाएं। कलेक्टर ने बताया कि दुरस्थ केन्द्रों जैसे कि पुलिस थाने पर रिजर्व दल रखा जायेगा, ताकि मतदान केन्द्रों पर भीड़ बढ़ने की स्थिति में निकटस्थ केन्द्र से अतिरिक्त लोगों को मतदान केन्द्र पर भेजा जा सकेगा। सेक्टर अधिकारी पीठासीन अधिकारियों को मतपत्र लेखा सही-सही तैयार कराने के लिए कहें। मतदान केन्द्रों पर मतगणना से असंतुष्ट होने पर एजेंट से लिखित में कारण सहित आवेदन प्राप्त करने के उपरांत ही पुनर्मतगणना कराने के संबंध में पीठासीन अधिकारियों को बताएं। पीठासीन अधिकारियों को दिये गये मतपत्रों की जाँच पहले करवालें।

पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी सूचना देने में देर नहीं करें। जहां भी भीड़ हो रही हो या लोग 100 मीटर के दायरे में आकर भीड़ बढ़ा रहे हों, उन्हें हटाने के लिए तत्काल मोबाईल को सूचित करें। जहां मतदाता ज्यादा हैं, वहां के लिए सेक्टर अधिकारी सक्रियता के साथ त्वरित निर्णय लें। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कनाश ने मतदान की आवश्यक तैयारियों के संबंध में अवगत कराया।
#MPLocalElections
#shajapurlocalelections

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |