थाना मक्सी क्षेत्रान्तर्गत एटीएम में तोड फोड़ कर चोरी का प्रयास करने वाले अज्ञात आरोपीयो का मक्सी पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर घटना का खुलासा किया गया।
दिनांक 17/06/2023 को कस्बा मक्सी में रामभरोसे दूध डेयरी के पास एसबीआई एटीएम में लाखो रुपये चुराने की नियत से एटीएम में तोड़ फोड़ की गई किन्तु आरोपीयो को सफलता नही मिल पाई ।
👇Ti गोपाल सिंह चौहान ने क्या कहा देखे वीडियो 👇
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपालसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती दीपा डोडवे के निर्देशन में व थाना प्रभारी मक्सी निरी, गोपालसिंह चौहान द्वारा इस एटीएम की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए थाना मक्सी पर एक टीम गठीत कर उक्त आरोपीयों की पतारसी हेतु मुखवीर लगाये गये तथा पुराने बदमाशो से लगातार पूछताछ की गई। सायबर टीम के सहयोग से तकनीकी जानकारी हासील की गई तो पाया कि आरोपी गण 1. कौशल उर्फ लक्की गेहलोत पिता राजेश गेहलोत उम्र 20 साल निवासी भागीरथपुरा थाना गणगंगा इन्दौर, 2. अभिषेक उर्फ एबला पिता कमलेश चौहान उम्र 19 साल निवासी गौरी नगर इन्दौर व 3 गोलू उर्फ खटीक पिता देवीसिंह ठाकुर निवासी अरविन्दो अस्पताल के पास इन्दौर द्वारा घटना घटित की गई जिसमें आरोपी गण 1. कौशल उर्फ लक्की गेहलोत 2. अभिषेक उर्फ एबला को गिरफ्तार किया जाकर इनके कब्जे से पटना में प्रयुक्त एक एक्टीवा मोटर सायकल व एक लोहे की टामी जप्त की गई। इन बदमाशो से सघन पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पतारसी के प्रयास जारी है तथा मास्टर माईंड गोलू उर्फ खटीक पिता देवीसिंह ठाकुर निवासी अरविन्दो अस्पताल के पास इन्दौर की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी अंकित मुकाती, का. प्र. आर. 192 शेलेन्द्रसिंह, का. प्र आर. 05 मुकेश पटेल, का. आर. 187 रामेश्वर जाटव, आर. 221 चन्द्रशेखर जाट व सायबर सेल टीम का प्र आर. विकाश तिवारी का प्र आर. अनिल मण्डलोई, आर. अनिल सक्सेना, आर. राजेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही।