अपराधिक गतिविधियों में लिप्त जगदीश जाट जिला बदर शाजापुर By Shahzad Khan On Jun 23, 2022 344 शाजापुर —- जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त थाना लालघाटी शाजापुर क्षेत्र के ग्राम लोंदिया निवासी 33 वर्षीय जगदीश जाट पिता राजाराम को 6 माह के लिए जिला बदर करते हुए शाजापुर जिले की राजस्व सीमा से बाहर जाने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जगदीश को आदेश दिये हैं कि वह शाजापुर एवं सीमावर्ती जिले देवास, उज्जैन, आगर मालवा, राजगढ़ तथा सीहोर की राजस्व सीमा से बाहर चला जाये तथा प्रतिबंधित अवधि में बिना पूर्व अनुमति के उक्त क्षेत्रो में प्रवेश नहीं करें। मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 344 Share