जिले में डीजल का कोई संकट नहीं है, केवल सप्लाई धीमी है,उपभोक्ता घबराए नहीं और न ही अफवाहों से भ्रमित हो – शाजापुर कलेक्टर श्री जैन
शाजापुर-
जिले में डीजल की कोई कमी नहीं है, कंपनियों से सप्लाई धीमी है, उपभोक्ता घबराए नहीं और न ही अफवाहों से भ्रमित हो। उक्त अनुरोध कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित हो रही खबरों को दृष्टिगत रखते हुए आमजन से किया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री जैन ने आज शाजापुर अनुभाग के पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री जैन ने पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों से कहा कि वे डीजल विक्रय के लिए प्रति व्यक्ति सीमा निर्धारित करें तथा स्टॉक की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि सप्लाई पर नजर रखी जा रही है। डीजल की कमी नहीं है किन्तु वर्तमान में सप्लाई धीमी होने के कारण थोड़ी सी परेशानी आई है, यह जल्द ही दूर हो जायेगी। किसान एवं आम उपभोक्ता घबराएं नहीं। डीजल का स्टॉक घर में स्टोर नहीं करें। कलेक्टर ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संचालकों एवं आमजनों से सहयोग की अपील की है। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि वे डीजल सप्लाई कंपनियों के प्रबंधकों को सप्लाई में कमी के संबंध में अवगत कराते हुए सप्लाई बढ़ाने के लिए पत्र लिखें।
पंप संचालकों ने बताया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु शुरू होने से किसान भाईयों को बोवनी करना है, इसलिये हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मांग बढ़ी है। पंप संचालकों ने बताया कि वर्तमान में कंपनियों की सप्लाई की गति में कमी आई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच.आर. सुमन ने बताया कि जिले में आईओसीएल कम्पनी द्वारा पर्याप्त मात्रा में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति की जा रही है। वही बीपीसीएल, एचपीसीएल, रिलायंस एवं एस्सार कंपनी की सप्लाई की गति में कमी है। इन कंपनियों के सेल्स आफिसर से चर्चा कर सप्लाई की गति नियमित कराया जायेगा।