▪️आरोपियों से नगदी व जुआ सामग्री की गई जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राजाराम अवास्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कायथा श्रीमती लीला सोलंकी एवम् टीम द्वारा 04 आरोपियों को अवैध रूप से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक को थाना कायथा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुमराखेड़ा में स्टेशन रोड़ पर कुछ लोग हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेल रहे है।
उक्त सूचना पर से मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पाया की कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे घटनास्थल से 04 आरोपियों को जुआ खेलते मय नगदी एवं 52 ताश पत्तो के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी कायथा श्रीमती लीला सोलंकी टीम सहायक उपनिरीक्षक CBC भदौरिया, सउनि प्रेम सिंह खाटकिया, प्र.आर संतोष,सैनिक विनोद,सैनिक लखन की मुख्य भूमिका रही।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice