गुना । चांचौड़ा इलाके में दो बाइक आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की हुई मौत वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए।
मामला चांचौड़ा थाने के कोन्याकलां गांव के सामने की है जहां दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग बैठकर जा रहे थे। तभी आमने-सामने दोनों बाइक भिड़ गईं। इसमे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। चारों मृतक अलग-अलग गांव के रहने वाले थे।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। वहीं घायलों को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
टक्कर किस कारण हुई, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :