थाना बेरछा पुलिस को मिली सफलता अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुध्द बड़ी कार्यवाही

बेरछा पुलिस को अवैध मादक पदार्थों के मामले में एक बार फिर बड़ी सफलता प्राप्त हुई है इसको लेकर बेरछा थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी एवं टोप्पो ने विस्तृत रूप से जानकारी दी और बताया की श्रीमान यशपालसिंह राजपूत (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के मार्ग दर्शन एवं श्री टी. एस बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान भविष्य भास्कर अअपु महोदय अनुभाग बेरछा के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ का अभियान के तहत थाना बेरछा जिला शाजापुर को दो आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल की गयी।
दिनांक 07.04.2023 को उनि इनिम टोप्पो थाना प्रभारी थाना बेरछा को मुखबिर की सूचना मिली की सूचना दी कि एक काले रंग की होण्डा मोटर सायकल से दो व्यक्ति अकोदिया तरफ से शाजापुर जा रहे है जिनके पास बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है जिन्हें जल्द देवला बिहार के पास नाकाबंदी कर गांजे के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना पर थाना बेरछा की टीम ने राजपुत ढाबा के सामने ग्राम देवलाबिहार में घैराबंदी कर दो व्यक्ति जो बिना नम्बर की काले रंग की होण्डा साईन मोटर साईकल से आते दिखे जिन्हे पकडकर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम अपना नाम जलील खां पिता सलीम खां उम्र 40 साल निवासी ग्राम धाराखेडी थाना कोतवाली शाजापुर व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बालाराम पिता मोतीलाल सोराष्ट्रीय उम्र 53 साल निवासी ग्राम धाराबेडी शाजापुर का होना बताया । आरोपीगणों जलीलखां व बालाराम के कब्जे से 1 पैकेट में 04 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 70 हजार रुपये एवं घटना में उपयोग की गयी होण्डा साईन मोटर साईकिल बरामद किया गया । आरोपीगणों जलीलखां व बालाराम के खिलाफ अपराध क्रमांक 121/23 धारा 8/20

एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि इनिम टोप्पो, उनि केसर राजपूत, सउनि रामेश्वर पटेल, का.प्रआर.368 राजेश पटेल,,का.प्रआर.585 विशाल पटेल, आर.160 रोहित पटेल, आर. 269 रोहित बिलावलिया, आर. 316 राहुल, आर. 140 श्रवण सिन्हा, आर.185 शांतीलाल बर्डे, आर. 324 धर्मेन्द्र ,म.आर. 561 शोभना राजपूत व म.आर. 252 ओमकुंवर की विशेष सराहनीय भुमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |