मक्सी , मक्सी में बेहतर तस्वीर आज के दौर में सामने आई है जहाँ लोग अपराधों में लिप्त रहते है वही मक्सी के होनहार युवक Salman bhai द्वारा गणेश मन्दिर के पुजारी का खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया । विगत समय पूर्व रेलवे क्रासिंग के पास से गुजर रहे सलमान भाई निवासी झोकर को एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला जिस पर कॉल आने पर पता चला कि वो मोबाइल गणेश मन्दिर के पुजारी जी का है। जिसे सलमान भाई ने संगम इलेक्ट्रॉनिक पर पुजारी जी को बुला कर मोबाइल लौटाया। इस अवसर पर इमरान भाई संगम सहित मित्रो ने बधाई शाबाशी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :