थाना नरवर क्षेत्र में हुई नगदी 3.5 लाख व KIA कार की लूट करने वाले अंतर जिला लुटेरों का पर्दाफाश,घटना के चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में

नरवर/उज्जैन,,(नोशाद शेख)
▪️ आरोपी उज्जैन सहित अन्य जिले के अपराधों में भी वांछित।
▪️लूटा गया kia sonnet वाहन, नगदी 01 लाख 06 हजार रुपये तथा सोने व चंदी के आभूषण कीमती 01 लाख 14 हजार जप्त।
▪️लूट/चोरी की 03 मो.सा सहित 09 मोबाईल फोन जप्त घटना में प्रयुक्त चाकू भी आरोपियों सेकिया बरामद।

पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, उप पुलिस अधीक्षक (लाइन) श्री संतोष कौल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवार श्री संजय मण्डलोई, निरीक्षक मनीष मिश्रा, निरीक्षक जीतेन्द्र भासकर,साइबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव एवम् टीम द्वारा लूट कारित करने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
दिनांक 01.06.2023 को अजय जाट निवासी ग्राम चैनपुर हसखेडी में थाना नरवर पर आकर रिपोर्ट की थी कि वह MIT फंटा ओवर ब्रिज के पास अपनी नई kia sonnet गाड़ी से जा रहा था तभी पीछे से एक पल्सर मोटर सायकल से दो व्यक्तियों ने जाकर फरियादी की गाड़ी रुकवाई जिसके सामने दुसरी पल्सर मो.सा. पर सवार दो व्यक्तियों ने अपनी मो.सा खड़ी कर दी जिसके पीछे बैठे व्यक्ति ने फरियादी को चाकू अड़ा कर फरियादी को गाड़ी से बाहर निकाला तभी तीसरा व्यक्ति कार छुडाकर उज्जैन की तरफ भागा शेष व्यक्तियो से एक मोटरसायकल स्टार्ट नहीं हुई तो उसे वहीं छोड़ कर दूसरी मो.सा से तीनों देवास तरफ भाग गये। फरियादी की लूटी गई कार में नगद 3.5 लाख रुपये व सोने की एक वेल रखी थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 12123 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनदहाड़े हुई लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल SIT गठन किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपये का ईनाम की घोषणा की गई तथा गठित टीम को पृथक-पृथक कार्य सौंप कर घटना के प्रत्येक कोण का सूक्ष्मता से परीक्षण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया SIT ने तकनीकी वैज्ञानिक साक्ष्य एवम् मैदानी आसूचना के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहनों एवम् आरोपी को चिह्नित किया। ज्ञातव्य हैं नरवार में kia कार लूटने के कुछ समय पहले लुटेरों ने थाना नागझिरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 01.06.2023 को रास्ते में व्यक्ति की पत्सर मो.सा छुड़ा ली थी जिसका उपयोग लुटेरों ने थाना नरवर में लूट करने के लिये किया था।
दिनांक 04.06.2023 को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि कार लूट करने वाले दो आरोपी शांति पैलेस होटल के आगे बड़नगर रोड़ पर इण्डियन आईल पेट्रोल पम्प के सामने एक बंद गुमटी के सामने एक मोटर सायकल के साथ खड़े है उक्त सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 3 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त दो फल एक चाकू, व एक मोटर सायकल होण्डा साईन एमपी 09 डीझेड 6699 जब्त की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपीयों ने बताया कि लूटी गई kia sonnet इंदौर स्थित कृष्णा वाटिका में छुपा कर रखी है। घटना में प्रयुक्त दूसरी पल्सर मो.सा इंदौर में साथी आरोपीयों के पास हैं, आरोपीयो की निशांदेही पर टीम अन्य आरोपीयो की तलाश में इंदौर पहुँची जहाँ सूचना प्राप्त हुई कि अन्य दो आरोपी छोटी बांगडदा इंदौर में शराब दुकान पर शराब पी रहें हैं। टीम ने तत्परता से दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल एमपी 09 एमडब्लयू 4377 kia somnet की चाबी व दो मोबाईल जप्त किये गये हैं।
आरोपियों ने उज्जैन सहित अन्य जिलों में भी मोबाईल व मोटर सायकल लूट/ चोरी की वारदातों को भी घटित करना स्वीकार किया है। आरोपीयों के आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। माननीय न्यायालय से लुटेरों का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा हैं।

▪️जप्त सामग्री
एक चाकू, नगदी 01 लाख 6 हजार रुपए,9 मोबाइल,वाहन किया सोनेट, सोने व चांदी के आभूषण कीमती 01 लाख 14 हजार रु, तीन मोटरसाइकिल हौंडा शाइन MP 09DZ6699, बजाज पल्सर MP 09 MW 4377, MP 13 DN9038 को जप्त किया गया।

▪️सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी नरवर निरी. श्री संजय मण्डलोई निरीक्षक मनीष मिश्रा निरीक्षक जीतेन्द्र भास्कर प्रभारी सायबर सैल 3. नि प्रतीक यादव, सउनि रामप्रकाश बाजपेई, स.उ.नि. राजेश जाट प्र. आर राजेश सोलंकी, प्र. आर राहुल कुश्वादा, प्र. आर दिगविजय सिंह, प्र. आर रूपेश बिडवान प्र. आर. कुलदीप भारद्वाज, प्र. आर कृपा शंकर प्रजार प्रेम समस्याल, प्र.आर. महेश जाट प्र.आर. राजपाल चंदेल, प्र और कन्हैया, प्र. आर. शैलेश योगी, प्र. आर अखिलेश सैनी, प्र.आर सुरेंद्र विश्वकर्मा, प्र. आर रविशंकर सिंह, आर बलराम सिंह गुर्जर, आर अनीस मंसूरी, आर गुलशन चौहान प्र.आर राहुल पांचाल, आर गजधर वर्मा, आर श्यामवरण आर. कैलाश देवड़ा, आर इमरान खान, आर. कार्तिक पटेल की मुख्य भूमिका रही।
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#madhyapradeshpolice

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मंडप पर रसगुल्ला खाकर दुल्हन बोली- मैं हाथ धोकर आई… फिर पता चला ऐसा सच कि गुस्से में दूल्हे ने फेंका सेहरा, बारात ले गया वापस     |     पत्नी और ससुराल वालों ने किया परेशान, पति ने होटल के कमरे में लगाई फांसी… भाई को भेजी वीडियो     |     पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आदिल-आसिफ का घर     |     पहलगाम अटैक के बाद निशाने पर कश्मीरी छात्र, उत्तराखंड में मिली धमकी; वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट     |     पहले बनाता टार्गेट की लिस्ट, पहनता लोको पायलट की ड्रेस, फिर… रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, ऐसे करता था ट्रेन में चोरी     |     नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारियो द्वारा मक्सी में विशेष केंप लगाकर की गई सिंचाई राजस्व वसूली मक्सी में नर्मदा जी के पानी से गेहूं का दोगुना उत्पादन अधिक हुआ     |     पैसों का लालच बना पहलगाम में पर्यटकों की जान का दुश्मन, इन 2 अपनों ने ही दिया देश को ‘धोखा’     |     हिरन दफनाने के लिए खोदा गड्ढा, मिल गए ‘शिवजी’; पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़     |     पहलगाम के पाप का होगा हिसाब, खौफ में आतंक का पनाहगार पाकिस्तान     |     घर पर कितना रख सकते हैं सोना और कैश, जानिए क्या कहते हैं नियम     |