चौथी बार प्रेस क्लब की कमान संभालेंगे दीपक चौहान – निर्विरोध संपन्न हुए प्रेस क्लब के चुनाव, चल समारोह निकाल मनाया जीत का जश्न
चौथी बार प्रेस क्लब की कमान संभालेंगे दीपक चौहान
– निर्विरोध संपन्न हुए प्रेस क्लब के चुनाव, चल समारोह निकाल मनाया जीत का जश्न
– शहरवासियों ने स्वागत में सजा दी शहर की सड़कें
शाजापुर। शहर के पत्रकारों की एकमात्र वैध संस्था प्रेस क्लब शाजापुर के चुनाव शुक्रवार को नई सड़क स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर सम्पन्न हुए। जहां पत्रकारों ने लगातार चौथी बार दीपक चौहान के नाम का प्रस्ताव आने पर अपनी सहर्ष सहमति दी। इसके बाद शहर में प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत हुआ।
शुक्रवार को प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव विधिवत रूप से सम्पन्न हुए। जिसमें शहर के सभी पत्रकारों ने हिस्सा लिया। चुनाव के दौरान संरक्षक मनोज पुरोहित ने निर्वाचन प्रक्रिया के तहत पिछले तीन बार अध्यक्ष पद पर काबिज दीपक चौहान के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे वहां उपस्थित सभी ने कलमकारों ने अपनी सामुहिक सहमति से स्वीकार किया और श्री चौहान चौथी बार प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद श्री चौहान ने अपनी उसी टीम को यथावत रखा जिसमें नवनिर्वाचित प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर, सचिव नीलेश वर्मा, सहसचिव पं. गोविंद शर्मा, प्रवक्ता मनीष सोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र भावसार, समन्वयक अजय गोस्वामी, प्रचार मंत्री फय्याज खान को नियुक्त किया गया, जिन्होंने शहर में न सिर्फ पत्रकारिता के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी पत्रकारिता के नाम और उसके काम को ऊंचाईयां प्रदान की हैं। निर्वाचन के बाद अध्यक्ष सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पत्रकारों ने सांफा बांधकर व पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया। इसके बाद शहर में अध्यक्ष सहित प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों का चल समारोह निकाला गया जो प्रेस क्लब कार्यालय से शुरू होकर नई सड़क, आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया, बस स्टैंड होते हुए पुनः प्रेस क्लब कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान चल समारोह व उसमें शामिल पत्रकारों का विभिन्न धार्मिक – सामाजिक संगठनों सहित शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेस क्लब संरक्षक सुनील नाहर, शिवपालसिंह चौहान, संजय वर्मा, राजेश नागर, मनोज पुरोहित, मनोज नारेलिया, इमरान खरखरे, नितिन राजावत, मोहित व्यास, संजय राठौर, बंटी व्यास, पीयूष भावसार, पवन चौहान, डॉ. शुभम गुप्ता, सुमित भावसार, नरेंद्र भाटी, धनराज गवली, अजय शर्मा, मुकेश राठौर, विजय शर्मा, विनोद जोशी, गणेश गवली, भगवानदास बैरागी, रोहित विश्वकर्मा, महेश गवली, इमरान राजा, इमरान मदनी, अमजद खान, शफीक खान, मोहसिन मिर्जा, सलमान खान, नावेद खान, मो. साजिद कुरैशी, आफताब अली, दीपक नारेलिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब प्रवक्ता मनीष सोनी ने किया तथा आभार नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने माना।

वरिष्ठों से लें प्रेरणा: पुरोहित
प्रेस क्लब संरक्षक मनोज पुरोहित ने शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के जमाने की पत्रकारिता और पुराने समय के पत्रकारों में काफी अंतर है। आज के युवा पत्रकारों में जोश की कोई कमी नहीं है बल्कि उन्होंने पत्रकारिता के काम को नए आयाम दिए हैं। यदि वे इसी जोश के साथ वरिष्ठों का अनुभव भी लें और उनसे सीखने का प्रयास करें तो वे पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी आगे जा सकते हैं। संरक्षक शिवपालसिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों से लोग उम्मीद बांधते हैं और उन्हें अपनी समस्या बताते हैं। क्योंकि उन्हें चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार और उनकी कलम पर भरोसा होता है। इसलिए सभी पत्रकार पत्रकारिता धर्म का पालन करें और अपनी कलम से जितने जरूरतमंदों की मदद हो सके करने का प्रयास करें। कार्यक्रम को संरक्षक सुनील नाहर, संजय वर्मा, राजेश नागर, मनोज नारेलिया, इमरान खरखरे ने भी संबोधित किया।
