मक्सी,, मक्सी में रेलवे स्टेशन रोड पर नवनिर्मित कॉलोनी के समीप जंगल में एक 20 वर्षीय युवक का शव नीम के पेड़ पर लटका हुआ मिला था इस मामले में मक्सी निवासी गज्जू लोधी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पुलिस ने जांच शुरू की मामले में सब इंस्पेक्टर दीपेश व्यास ने मौका देखा और मालवा अभीतक को बताया कि युवक की जेब में से मिले मोबाइल पर जांच पड़ताल की गई जिससे मृतक युवक के भाई रामदयाल से बात हुई जिसके आधार पर मृतक युवक की शिनाख्त अंकित पिता जयनारायण उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम किरावर थाना चाचौड़ा जिला गुना के रूप में हुई थाने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक अंकित 3 दिन पहले अपनी बहन के घर महू जिला इंदौर गया था और बहन से मिलकर सकुशल अपने गांव किरावर आने के लिए निकल गया था ऐसे में पुलिस के द्वारा हमें उसकी शव मिलने की जानकारी सामने आई । सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मक्सी tiगोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में मक्सी थाने का पुलिस स्टाफ पहुंचा जिसमें सब इंस्पेक्टर मेहरबान सिंह अंकित मुकाती asi लाखन सिंह प्रआ, मुकेश पटेल वीरेंद्र शर्मा शेखर जाट आदि मौजूद थे। जानकारी सीनियर सब इंस्पेक्टर दीपेश ने व्यास नें दी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :