शासकीय उचित मूल्य दुकान, दिल्लोद के विक्रेता व मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन शुजालपुर के गोदाम प्रभारी तथा अन्य के विरूद्ध एफ.आई.आर
शाजापुर
—–
शासकीय उचित मूल्य की दुकान दिल्लोद के विक्रेता द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न को अवैध रूप से वाहन में रखकर भेजने तथा दुकान में खाद्यान्न सामग्री कम पाए जाने के कारण आपूर्ति विभाग द्वारा विक्रेता कमल किशोर पिता श्री देवनारायण एवं वाहन से खाद्यान्न सामग्री ले जाने वाले वाहन चालक शाहरूक खॉ पिता रईस खॉ एवं सहायक शहजाद खॉ पिता शब्बीर खॉ निवासी शाजापुर के विरूद्ध पुलिस थाना लालघाटी शाजापुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इसी तरह ग्राम बेरछादातार के ग्रामवासियों द्वारा ट्रक जो कि उचित मूल्य दुकान रोसला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री खाली करके आ रहा था, को रोका गया। इस ट्रक में 33 कट्टी गेहूं और 02 कट्टी चॉवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का रखा हुआ था। उक्त सामग्री के ट्रक ड्रायवर नवाब खॉ पिता अजीज खॉ के पास बिल नहीं थे। आपूर्ति विभाग के दल द्वारा सामग्री को जप्त कर ट्रक ड्रायवर नवाब खॉ पिता अजीज खॉ, इण्डियन ट्रांसपोर्ट कापरेटिव सोसायटी के संचालक ईशाद कुरैशी और मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई के गोदाम प्रभारी विपिन जाटव के विरूद्ध पुलिस थाना कालापीपल में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
#jansamparkshajapur