शाजापुर जिला अस्पताल में आज बंद हुआ एक्स रे मरीजो ने निजी संस्थान पर 800 में करवाया, एक्सरे,जाहिर की नाराजी
शाजापुर
शाजापुर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर आए दिन कई चर्चाएं सामने आती है कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसा ही मामला शाजापुर जिला अस्पताल में आज सोमवार को देखने को मिला यहां पर अचानक एक्सरे मशीन बंद हो जाने से काफी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा कुछ को आवश्यक होने पर शाजापुर के निजी अस्पताल में एक एक्सरे करवाना पड़ा जिसमें करीब 1100 रुपये 800 एक्सरे ओर 300 आना जाना भाड़ा तक का खर्च मरीजों को उठाना पड़ा ऐसा ही मामला देखने में कई मरीजों ने नाराजगी जाहिर की इस मामले में एक्सरे के अधिकारी सत्येंद्र सिंह धनोपिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर अचानक क्रैक हो जाने के कारण मशीनें बंद हो गई और एक्सरे नहीं कर पाए सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन होने के बाद एक्सरे की व्यवस्था शुरू होगी वही जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ बीएस मीना से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मशीन खराब हो गई इंजीनियर को सूचना कर दी गई है जल्द ही मशीन ठीक करवाई जाएगी इस विषय में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले ही इंजीनियर को बुलाकर एकसरे मशीन को दुरुस्त करवाया जाएग। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि 4 दिन पहले ही इंजीनियर को बुलाकर मशीनें दुरुस्त करावाई थी । सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदरिया ने अधिनस्थ अधिकारियों से बात करें इस मामले में चर्चा की और निर्देश दिए बता दें शाजापुर जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि यहां पर कई बार मरीजों के द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष स्वयं धरने पर बैठ चुके हैं यहां तक कि उन्होंने सिविल सर्जन के सामने विनम्रता पूर्वक आग्रह करके कहा कि मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ को बंद करके यहां की व्यवस्थाओं को आप दुरुस्त करें लेकिन व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है सैकड़ों रुपए खर्च करके मरीजों को निजी संस्थान से एक्सरा करवाना सरकार की उन योजनाओं और सरकार के उन दावों को फेल करता है जिसमें कहा जा रहा है कि गरीबों के लिए मुफ्त इलाज मुफ्त जांच सरकार के द्वारा की जा रही है जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन बंद होने के कारण दर्जनों मरीज परेशान होते हुए दिखाई दिए और उन्होंने इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन से निवेदन है कि इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें या फिर स्पष्ट रूप से यह कह दिया जाए कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का आलम कभी सुधरने वाला नहीं है यहां पर आए दुर्घटना के मरीज नरेंद्र शर्मा के परिजनों ने बताया कि आज सोमवार को एक्सरे के लिए हम 4 घंटे परेशान हुए आखिरकर बमुश्किल ₹300 किराया देकर एक निजी वाहन से निजी संस्थान में ₹800 देकर एक्सरा करवाया गया। काफी परेशानी आई है ऐसे में किस प्रकार सरकार के दावों को यह माना जाए कि सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाएं समय पर और सुगमता से उपलब्ध है