नगर के वार्डों में साफ-सफाई नहीं होने एवं सड़कों का रख-रखाव ठीक से नहीं करने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों एवं ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण किया
—शाजापुर–
नगर के वार्डों में साफ-सफाई नहीं होने एवं सड़कों का रख-रखाव ठीक से नहीं करने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की
—-
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शाजापुर नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में नियमित साफ-सफाई नहीं होने, सड़कों का रख-रखाव सही तरीके से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने नगरपालिका को ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए ग्राम भिलवाड़िया में आवंटित भूमि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल, सीएमओ श्री राकेश चौहान सहित नगरपालिका एवं राजस्व विभाग का अमला उपस्थित था।

ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के लिए जाते समय कृषि उपज मण्डी के सामने ग्राम फूलखेड़ी की भूमि पर पड़े कचरे एवं गंदगी को देख कलेक्टर नाराज हुए। कलेक्टर ने कहा कि इस भूमि की जाँच करें कि यह शासकीय है अथवा निजी। शासकीय भूमि हो तो इस पर नगरपालिका तत्काल तार फेंसिंग करें तथा कचरा हटवाएं। यदि निजी भूमि हो तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर गंदगी हटवाएं। इसी तरह बायपास स्थित शाजापुर जोड़ पर रिक्त शासकीय भूमि के उपयोग के लिए कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार से कहा कि नगर के चारों और जितनी भी शासकीय भूमि हैं वहां बोर्ड लगाएं तथा शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं। रिक्त भूमि के संबंध में कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि इस भूमि पर अस्थायी गौशाला बनवाएं।

भिलवाड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भूमि का उपयोग नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यदि नगरपालिका को इस भूमि का उपयोग नहीं करना है तो इसे राजस्व विभाग वापस प्राप्त करें। यहां स्थित क्रेशर द्वारा अनाधिकृत रूप से यहां-वहां सामग्री रखने पर कलेक्टर ने नराजगी व्यक्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि खनिज अधिकारी को बुलवाकर आवंटित भूमि की जांच करवाएं। अतिक्रमण कर रखी गई सामग्री को जप्त करें।
——-
बस स्टेण्ड निर्माण की गति धीमी होने पर कलेक्टर ने नोटिस देने के दिये निर्देश
——
स्थानीय बस स्टेण्ड के निर्माण की गति अत्यंत धीमी होने तथा टाईमलाइन से काम नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ नगरपालिका श्री राकेश चौहान को निर्देश दिये कि वे ठेकेदार को नोटिस दें। साथ ही उन्होंने निर्माण स्थल पर उपस्थित ठेकेदार के सुपरवाईजर से कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं और प्रगति दिखाएं। इसके लिए रात-दिन अलग-अलग पारी में काम शुरू रखें। कालम का कार्य पूर्ण होने पर सड़क से मलबा हटाकर सड़क को चोड़ी करें।
——–
सड़कों के रखरखाव एवं नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराएं
——–
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 14 से 18 की सड़कों एवं गलियों में घूमकर नगरपालिका के स्वच्छता कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों में गंदगी होने, पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई के लिए रोटेशन बनाने के निर्देश नगरपालिका सीएमओ को दिये। सड़कों पर सीवेज लाईन बिछाने के बाद मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं होने पर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि ठेकेदार से मरम्मत के कार्य पहले पूरे करवाएं, इसके बाद ही अन्य सड़कों को खोदने दें। मगरिया के सार्वजनिक शौचालाय में अत्यधिक गंदगी देखते हुए कलेक्टर ने शौचालय को मूत्रालय में बदलने का कार्य 07 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिये और मूत्रालय का निर्माण आधुनिक तरीके से करने और पर्याप्त पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। यहां स्थानीय दुकानदारों से शिकायत की कि सार्वजनिक शौचालय में गंदगी होने के कारण उन्हें और ग्राहकों को तकलीफ होती है।
Department of Urban Development & Housing MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |