हत्यारा बना पुलिसकर्मी,बेरछा में प्रेम प्रसंग के चलते पुलिस आरक्षक प्रेमी ने चलाई गोलियां,एक कि मौत एक घायल,प्रेमी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला, देवास में csp का ड्राइवर था प्रेमी
शहजाद खान मालवा अभीतक डेस्क,,
शाजापुर जिले के बेरछा में प्रेम प्रसंग के चलते बड़ा मामला सामने आया है, इसमें देवास पुलिस मैं पदस्थ आरोपी आरक्षक सुभाष पिता मायाराम खराड़ी ने प्रेम प्रसंग के चलते गोलियां चलाई। malwa abhitak
जिसमें बेरछा निवासी जाकिर खान शेख पिता बाबू खान की मौके पर मौत हो गई उनकी लड़की शिवानी उर्फ छोटू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इंदौर में इलाज चल रहा है सूचना मिलने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत मोके पहुंचे 1:00 बजे रात का यह घटनाक्रम है पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच और विवेचना शुरू की है वही सुबह 8:00 बजे जानकारी सामने आई है कि आरोपी पुलिस आरक्षक का शव बेरछा में में रेलवे ट्रैक पर मिला है बताया जा रहा है malwa abhitk,
कि घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास से पुलिस आरक्षक बेरछा पहुंचा और सीढ़ी लगाकर लड़की के घर में घुसा तो लड़ा कर उसे ले जाने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान परिवार के लोग जाग गए और आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे लड़की के पिता की मौत हो गई और लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस गणना के दौरान पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति के चलते आरोपित प्रेमी सुभाष खराड़ी का चयन पुलिस में हुआ था और वह देवास में सीएसपी का ड्राइवर था
पुलिस ने लडकी के भाई की रिपोर्ट पर आरोपी प्रेमी सुभाष खराड़ी पिता मायाराम खरडीके विरुद्ध धारा 302, 307, 460 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
देखते रहे मालवा अभीतक खबर अपडेट हो रही है……