शाजापुर।
तपती गर्मी भी खुदा की इबादत करने वालों का इरादा नहीं डिगमिगा रही है। यहीं वजह है कि ४० डिग्री तापमान में भी दिनभर भूखे-प्यासे रहकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रमजान के रोजे रख रहे हैं। मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा व सबसे लंबा चलने वाला त्यौहार पाक माह रमजान हैं। रमजान माह की इबादत कई महीनों की इबादत से अफजल होती हैं। इस माह में रोजे का खास महत्व होता हैं। रोजेदारों के लिए इपïतार पार्टी का आयोजन भी किया जा रहा है।
शनिवार को एकता गु्रप द्वारा छोटा चौक स्थित मस्जिद में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें समाजन के अनेक रोजेदार शामिल हुए। रोजा खोलने के पहले सभी ने मुल्म में अमन चेन और तरक्की की दुआ की। एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि एकता ग्रुप द्वारा हर साल रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता है। जिसमें मुल्क की तरक्की और भाईचारे के लिए दुआएं की जाती है। शनिवार को मंझले रोजे पर एकता ग्रुप द्वारा सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेक रोजेदारों ने यहां पहुंचकर इफ्तार किया। इस दौरान सैयद वकार अली, हाजी मसीज सेठ फु्रटवाले, दारूद सेठ, डॉ. अशफाक मंसूरी, जफर भाई ठेकेदार, इकबाल खान, सचिव शेख शाकिर, बबलू सिंगारी, मोहसिन मिर्जा, भैया काजी, इरफान पटेल, भय्यू मास्टर, भय्यू मशीन, जाकिर कुरैशी, शराफत सेठ, आबिद मंसूरी, वसीम गोल्डन, चांद वारसी, हैदर अली, प्रवक्ता अनीस खान सहित अन्य मौजूद थे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :