थाना महाकाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही। एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर दो मोटर सायकल व तीन एक्टिवा की बरामद

उज्जैन,,

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा उज्जैन शहर में बढ़ती मोटर सायकल चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवम् आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मश्रुका जप्त करने हेतु समय समय पर शहर/देहात के समस्त थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक अनन्द, नगर पुलिस अधीक्षक (अनुभाग कोतवाली) श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम के कुशल नेतृत्व में महाकाल पुलिस टीम व्दारा एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफतला प्राप्त हुई है। बदमाश के कब्जे से दो मोटर सायकल व तीन एक्टिवा गाडी कुल पाँच वाहन बरामद किये गये।

♻️ घटना का संक्षिप्त विवरण –
▪️ दिनांक 20.04.23 को फरियादी शांतीलाल माली नि मुल्लापुरा उज्जैन की मो.सा. होरनैट MP 13 EQ 0121 को अज्ञात बदमाश बडा गणेश मंदिर की गली से चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना महाकाल पर अप.क्र. 194/23 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

▪️दिनांक 21.04.23 को फरियादी मोहन सोलंकी नि. आताल पाताल भैरव मंदिर के पास सिहपुरी उज्जैन की मो.सा. होण्डा साईन MP 13 EZ 9326 को फरियादी के घर के सामने से अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना महाकाल पर अप.क्र. 196/ 23 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

♻️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
उक्त दोनों प्रकरण की विवेचना के दौरान माल मुल्जिम की थाना क्षेत्र में तलाश की गई व मुखविर मामूर किये गये। दिनांक 22.04.23 को वाहन चैकिंग के दौरान बेगमबाग चौराहे पर एक संदिग्ध बदमाश पुलिस चैकिंग को देखकर अपनी मो.सा वापस पल्टाकर भागने लगा जिसे चैकिंग में लगे पुलिस बल व्दारा दौड़कर पकड़ा एवं उसके पास हॉर्नेट मो.सा. के कागजो के संबंध में पूछताछ की जिसका जबाब संतोष जनक नही होना पाया गया कड़ी पूछताछ में संदेही द्वारा उक्त वाहन बड़ा गणेश की गली से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसके व्दारा दिनांक 21.04.23 को सिंहपुरी से एक होण्डा शाइन मो.सा. व शहर के विभिन्न स्थानो से तीन एक्टिवा चोरी करना बताया।
उक्त आरोपी के कब्जे से दो मोटर सायकल असल अपराध में व तीन एक्टिवा गाडी इस्तगासा क्र. 01/2023 धारा 379 भादवि. 102 जाफो में जप्त की गई ।आरोपी से अन्य अपराधी के संबंध में पूछताछ जारी है। उक्त आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी में गिरफ्तार हो चुका है।

♻️ बरामद सामग्री –
01. एक मो.सा. होण्डा होरनैट MP 13 EQ 0121 02. एक मो.सा. होण्डा साईन MP 13 EZ 9326
03. एक सफेद एक्टीवा स्कुटी चैचिस नम्बर ME4JF50ZEE7077007, इंजन न. रि5071076872
04. एक सफेद रंग की एक्टीवा स्कुटी चैचिस नम्बर ME4JF01AE7576919
05. एक स्कुटी एक्टीवा ग्रे रंग की चैचिस न. ME4JF5077727839

🏆 सराहनीय भूमिका
निरी. मुनेन्द्र गौतम, उनि जयंत डामोर, उनि सालगराम चौहान, सउनि संतोष राव प्र.आर. मनीष यादव, प्र. आर. सुनील पाटीदार आर. अजय उपाध्याय, सै. विशाल यादव, महाकाल पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |     भारत में रहकर पाकिस्तानी हिंदू ने कर दी ऐसी फोटो वायरल, पड़ गए लेने के देने; कराची से भी मची हाय-तौबा     |     मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट     |