—शाजापुर–
सभी नगरीय निकाय स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करें। उक्त निर्देश आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नगरीय निकायों द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए। इस मौके पर शहरी विकास अभिकरण प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, सीएमओ शाजापुर श्री राकेश चौहान, शुजालपुर श्रीमती निगहत सुल्ताना, मक्सी श्री अशफाक खान, पानखेड़ी श्री कमल परमार, सहित अन्य निकायों से आए अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहां कि सभी नगरीय निकाय स्वच्छता, आवारा पशुओं पर नियंत्रण तथा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इस मौके पर दीनदयाल रसोई एवं आश्रय स्थल रैन बसेरा के संचालन की भी समीक्षा की गई। स्वच्छता के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिओ मैपिंग, डंप साईड रेमेडिएशन, स्वच्छता एप्प, सी एण्ड डी अपशिष्ट संग्रहण, प्लास्टिक प्रतिबंध, प्रसंस्करण केन्द्रों का संधारण और रखरखाव, जलाशयों, नालों की साफ-सफाई, घरेलू कचरा पृथक्कीकरण, कचरा संग्रहण आदि पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहर के प्रमुख स्थानों पर, दीवारों पर लगाए गए पोस्टर बेनर्स तत्काल हटाने की कार्रवाई करें। सभी बाग-बगीचों, चौक चौराहों, सामुदायिक शौचालयों आदि स्थलों का रखरखाव एवं सौन्दर्यीकरण करें। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत वर्ष 2020-21 में प्राप्त रैंकिंग स्कोर की भी समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने रैंकिंग में पिछड़े हुए निकायों को स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिये। इस मौके पर सड़कों के संधारण, सीवेज परियोजना की गुणवत्ता एवं मरम्मत कार्य की भी समीक्षा की गई।