शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन अब होंगे ,नीमच कलेक्टर, जिले में रहा सफल कार्यकाल, जनसेवक के।रूप में याद आएंगे,उनके किये कार्य देखे खास खबर में


शाजापुर,, कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो इस पंक्ति को कलेक्टर दिनेश जैन जैन ने चरितार्थ करके दिखाया और शाजापुर जिले वासियों के लिए ऐसे ऐसे काम किए कि यह पंक्ति उन पर सटीक और चरितार्थ बैठी है कि पत्थर भी उस ला और आसमान में छेद भी हुआ उनके द्वारा किए गए सैकड़ों ऐसे जनहित के काम है जो अब तक किसी अफसर ने नहीं किए सच्चे दिल से कलेक्ट्री करने वाले कलेक्टर दिया अगर उन्हें जनसेवक भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ऐसे 5 जून 2020 को शाजापुर जिले में पदस्थ हुए कलेक्टर दिनेश जैन का अब शाजापुर जिले से तबादला हो गया है ।

वह अब नीमच कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। शाजापुर जिले में उनके किए गए कामों को जिला कभी नहीं भूल पाएगा उन्होंने ऐसे नवाचार किए कि पूरे देश में शाजापुर जिले का नाम गौरवान्वित हुआ । गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शाजापुर जिले का नाम दर्ज हुआ। पहले ऐसे कलेक्टर थे जो दिन भर अपने ऑफिस में बैठकर काम करते थे । और हर समस्या का निराकरण करने की प्राथमिकता के साथ कार्रवाई भी करते थे। उन्होंने जिले में कई नवाचार की जिसके कारण आम और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ कोरोना काल में लोग घरों में थे तब ही ऑनलाइन जन सुनवाई शुरू कर के लोगों की समस्याओं के निराकरण की पहल उनके द्वारा की गई इसी के साथ रक्तदान अभियान चलाया जिससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शाजापुर जिले का नाम दर्ज हुआ । सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर एक ही दिन में 14 लाख रुपए एकत्रित करके सैनिक कल्याण बोर्ड को सौंपने का काम पूरे देश में केवल शाजापुर में ही हुआ । किसानों को खसरा नकल जमीन की पावती बटवारा आदि की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इसलिए प्रति गुरुवार राजस्व सेवा अभियान शुरू किया। आदर्श तहसील अभियान शुरू करके जिले की तहसीलों में घर-घर अफसरों को भेजकर सभी प्रकार की राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान करवाया ।

आदर्श तहसील के अंतर्गत थर्ड पार्टी एसेसमेंट भी करवा कर कार्य की गुणवत्ता को उन्होंने चेक किया। इसी के साथ ऊर्जा साक्षरता में जिला प्रदेश में नंबर वन पर पहुंचा । सीएम हेल्पलाइन समस्याओं के निराकरण में भी जिला कई बार नंबर वन पर रहा। किसानों को खाद की समस्याएं ना आए इसके समाधान के लिए ऐप बनवाकर लांच किया ताकि किसान लाइन में ना लग सके । सप्ताह भर प्रतिदिन जनसुनवाई का आयोजन करके और रोजाना एक अफसर की ड्यूटी लगाकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया गया शाजापुर जिले को इतने अवार्ड दिलवाए कि अब तक ऐसी पहल किसी ने नहीं की बिना लंच किए दिन में लोगों की समस्याओं को सुनना कलेक्टर दिनेश जैन के लिए रोज की बात हो गई थी । शाजापुर में तालमेल बिठाकर शांति और सौहार्द के साथ त्यौहार संपन्न करवाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कलेक्टर दिनेश जैन के कार्यकाल में देखने को मिला सतत जनसंवाद से जिले में शांति और सौहार्द देखने को मिला कोरोना कॉल में भी लगातार भ्रमण करके समस्याओं के समाधान रेमडीसीवी इंजेक्शन जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए गए हार्ट अटैक से लगातार लोगों की मौत के मामले सामने आने के बाद हर मेडिकल की दुकान पर ब्लड प्रेशर चेक करने का अभियान कलेक्टर दिनेश जैन के कार्यकाल में शुरू हुआ ।। रेड क्रॉस के माध्यम से हजारों जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान किया गया ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के साथ उनका निराकरण करने की पहल भी कलेक्टर दिनेश जैन के कार्यकाल में शुरू की गई शाजापुर जिले के पहले से कलेक्टर से जिन्होंने जिले की लगभग हर गांव का भ्रमण किया और वह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीधे पहचानने लगे थे उनकी सामाजिक कार्य कुशलता इतनी दक्ष थी कि हर कोई व्यक्ति सीधा उनके पास अपनी समस्या के समाधान के लिए आता और खुश होता हुआ कलेक्ट्रेट के बाहर जाता हुआ दिखाई देता था । कलेक्ट्रेट परिसर का बागीचा भवन आदि की दिशा भी उन्होंने बदल। जिले में कर्मचारियों के अभाव के बावजूद उन्होंने किसी भी शासकीय काम में अवरोध पैदा नहीं होने दिया। उन्होंने नगर पालिका शाजापुर के प्रशासक के रूप में ऐसा काम किया कि कोई जनप्रतिनिधि भी उसे अंजाम नहीं दे सकता वहा के प्रशासक थे तो सुबह भ्रमण करके व्यवस्थाओं को देखना शहर में क्या हो रहा है अतिक्रमण साफ सफाई नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं के बारे में वे सतत कार्य करते हुए दिखाई देते जिले के पहले कलेक्टर से जिनकी कभी किसी नेता ने कोई शिकायत नहीं की वरना यह देखने को मिलता है कि किसी नेता से अफसरों की अन बन हो ही जाती है

वृद्धजन दिव्यांग निराश्रितो को हमेशा मदद उन्होंने की शाजापुर का वृद्धा आश्रम सबसे बड़ा उदाहरण है। साथ ही कई दिव्यांगों को।उन्होंने आधुनिक उपकरण वितरित किये। माँ राज राजेश्वरी मंदिर के कायाकल्प का भी उन्होंने बीड़ा उठाया था। श्री जैन का व्यवहार अफसरों में ऐसा था कि जिले का कोई छोटा य बड़ा अधिकारी यह नहीं कह सकता कि वह कलेक्टर दिनेश जैन से परेशान था बल्कि अगर उससे अब यह कहा जाए कि साहब का ट्रांसफर हो गया है तो वह दुखी मन से यही कहेगा कि सर 2 साल और शाजापुर रहते तो जिले का नक्शा बदल जाता है कलेक्टर दिनेश जैन अफसरों के कार्यों की गुणवत्ता और हौसला अफजाई के लिए ऑफिसर ऑफ द मंथ अवार्ड कार्यक्रम शुरू किया जिससे बेहतर काम करने वाले कई अफसरों को महीने की 1 तारीख को प्रमाण पत्र देकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया जाता था। आनंद उत्सव के माध्यम से माहौल ऐसा तैयार किया कि कलेक्टर स्वयं अपने आपको बच्चों और बुजुर्गों के बीच से रखने से रोक नहीं पाए। दर्शको
लिखने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे लेकिन कलेक्टर दिनेश जैन के द्वारा शाजापुर जिले में किए गए कामों का गिनना संभव नहीं हो पाएगा ।

जिले कलेक्टर श्री दिनेश जैन मूल रूप से सागर जिले के जरुआखेड़ा के निवासी हैं। शाजापुर कलेक्टर बनने से पहले वे सदस्य राज्य लोक सेवा आयोग और अपर कलेक्टर इंदौर के रूप में कार्यरत थे। दिनेश जैन 1996 बैच के अधिकारी हैं, उन्होंने एमपीपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। पीएससी में चयन होने के बाद उन्होंने प्रदेश के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी उठाई। कलेक्टर दिनेश जैन की शुरुआती पढ़ाई लिखाई जरुआखेड़ा गांव में ही हुई है। उनके पिता नगर सेठ थे जिनका नाम स्वर्गीय लख्मी चंद जैन है। वे अपने भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। शाजापुर कलेक्टर के भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र जैन जरुआखेड़ा में ही रहते हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर NH 52 पर कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत     |     भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यालय पर पत्रकारवार्ता हुई आयोजित     |     मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दो नाबालिगों ने मिलकर की वारदात     |     गुना में नगर पालिका की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दुकानदार हुए आक्रोशित     |     प्लेटफॉर्म से 200 मीटर पहले हुआ हादसा, ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे     |     श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल..     |     धार के गणपति घाट पर दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर ,लगी आग     |     गुना में महिला शिक्षक की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला     |     मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत     |     इंदौर में गणेश उत्सव की धूम: राजवाड़ा पर विशेष पूजा के साथ गजानन का हुआ आगमन     |