विधायक कुणाल चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र,देखें वीडियो

कांग्रेस विधायक कालापीपल कुणाल चौधरी ने
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


शाजापुर- मध्यप्रदेश में धन बल के आधार पर लोकतांत्रिक मूल्यों का कत्ल कर पिछले दरवाजे से सत्ता में आई भाजपा की सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी मध्यप्रदेश में सहकारिता को पूर्ण रूप से खत्म करने की ओर अग्रसर हो चुके इनके ही शासन में पहले सहकारी मध्य प्रदेश तिलहन संघ को खत्म किया गया सीहोर की गन्ना फैक्ट्री की हालत किसी से छुपी नहीं है और आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी भोपाल सहकारी दुग्ध संघ को खत्म करने पर तुले हुए हैं। एक तरफ प्राइवेट डैरिया जो निजी हाथों में होती है दूध का भाव ₹7 :50 पैसे प्रति फैट किसानों को दे रही है वहीं दूसरी ओर भोपाल दुग्ध संघ शहरी उपभोक्ताओं को लगातार दाम बढ़ाकर 55 से ₹60 प्रति लीटर दूध बेच रहा है और दूसरी ओर किसानों से ₹6: 50 पैसे प्रति फीट के हिसाब से खरीद कर 30 से ₹40 लीटर दूध देने पर मजबूर किया जा रहा है यह कैसा दौहरा चरित्र किसानों से सस्ता दूध खरीद कर महंगा बेचा जा रहा है और उपभोक्ताओं और किसानों दोनों का शोषण करने पर यह सरकार तूली हुई है।
आज मध्य प्रदेश में सभी सहकारी दुग्ध समितियां दूध के भाव बढ़ाने सुदाना पशु आहार के भाव कम किए जाने और सहकारी समितियों के चुनाव करवाने एवं भ्रष्ट अधिकारियों को हटाने की मांगों को लेकर हड़ताल पर है मगर नाही भोपाल दुग्ध संघ और ना ही सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।
मेरा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी पर सीधा आरोप है कि कहीं आपके बेटे और आपके द्वारा चलाई जा रही प्राइवेट डेरियो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से और अपने व्यापारी बंधुओं को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से कहीं आप मध्य प्रदेश दुग्ध संघ को पूर्णतया बंद ही करवाना चाहते हो ताकि आपको और आप के व्यापारी बंधुओं द्वारा चलाई जा रही निजी डेरिया अपने मनमाने ढंग से सस्ते में दूध की खरीदी करें और किसानों का शोषण होता रहे।
मेरा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों पर ध्यान दिया जाए समितियों की मांगों पर ध्यान दिया जाए और किसानों और दुग्ध समितियों की मांगों को पूरा कर दूध के भाव बढ़ा कर इस हड़ताल को खत्म करवाया जाए

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |