एजेंसी | नई दिल्ली।
अप्रैल की पहली तारीख से लागू बदलावों के बावजूद यूपीआई के जरिए किसी एक बैंक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बुधवार को इसके बारे में स्थिति स्पष्ट की। एजेंसी ने कहा कि विक्रेता के ‘पूर्व भुगतान साधन (पीपीआई) के जरिए लेनदेन पर इंटरचेंज शुल्क लगेगा। लेकिन, ये शुल्क ग्राहकों से नहीं वसूला जाएगा।’
दरअसल, एनपीसीआई ने पीपीआई वॉलेट को इंटरचेंज यूपीआई नेटवर्क का हिस्सा बनाने की मंजूरी दे दी है। पीपीआई के जरिए 2,000 रुपए से ज्यादा के यू पीआई लेनदेन पर 1.1% शुल्क ा लगाया जाएगा। एनपीसीआई ने अपने बयान में कहा, इंटरचेंज शुल्क सिर्फ पीपीआई मर्चेंट लेनदेन पर लगेगा।’ पीपीआई के यूपीआई से जुड़ने के बाद ग्राहकों के पास कोई भी बैंक खाता इस्तेमाल करने का विकल्प होगा। बैंक खाते से बैंक खाते में लेनदेन ग्राहकों और विक्रेताओं, दोनों के लिए फ्री होगा।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर यह जानकारी दो दिन से खूब वायरल हो रही थी और इस को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन अब जानकारी सामने आने के बाद लोगों को राहत मिलेगी सोशल मीडिया पर जो मैसेज चल रहा था वह भी पढ़ें जोकि अब कोई काम का नहीं👇👇
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :